Wednesday 26 November 2014

रविवार की सुबह शार्ट मैराथन में दौड़ेगा लुधियाना

लुधियाना- (सम्राट) राऊंड टेबल इंडिया एल.आर.टी. 188 की ओर से आगामी रविवार 30 नवंबर को अपना वार्षिक इवैंट-शार्ट मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस सबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अध्यक्ष डा: जितेश जैन और पूर्व अध्यक्ष आनन्द गुप्ता ने बताया कि यह मैराथन कैनाल रोड स्थित आयरियो वॉटरफ्रंट से प्रात. 9.30 बजे शुरू होगी और इसका रास्ता 8 किलोमीटर  लम्बा होगा। उन्होंने बताया कि 2 हजार के करीब लोग तीन श्रेणियों अंडर-18, 18 से 40 और 40 से अधिक आयु वर्ग में दौड़ेगे, जिनमें स्कूली बच्चों से लेकर एकल और परिवारों के सदस्य शामिल होंगे। प्रत्येक प्रतिभागी को निजी सुरक्षा मिलेगी और एमरजैंसी मैडीकल सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिये कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मैराथन से जो फंड एकत्रित होगा उससे लुधियाना के सरकारी स्कूलों में कमरों का निर्माण किया जायेगा, ताकि बच्चों को स्कूलों में पढ़ते हुए सभी प्राथमिक सुविधाएं प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष राऊंड टेबल इंडिया की ओर से स्थानीय ग्यासपुरा सरकारी स्कूल में तीन क्लास रूमों का निर्माण किया गया है। इस के अलावा आने वाले एक वर्ष मेेंं आर टी आई की ओर से लुधियाना के सरकारी स्कूलों में पांच नये कलास रूमों का निर्माण किया जायेगा ताकि वहां पढऩे वाले बच्चों को उच्च-स्तरीय शिक्षा प्राप्त हो। इस कार्यक्रम को लुधियाना के कई बड़े औद्योगिक घराने प्रायोजित कर रहे हैं जिन में आयरियो वाटरफ्रंट, टाटा मोटर्ज, होटल हयात रिजैंसी, मैडाम, एनकोर, किट्टी ब्रैड, कोवा, शरमन जैन स्वीटस, बॉम, फिनडॉक,पाई, ताल, भास्कर अस्टेट, जी.आई., रीनाक्सॅ, गुरमेल ड्रग स्टोर, एच डी एफ सी बैंक आदि प्रमुख हैं। डा: जितेश जैन ने बताया कि राऊंड टेबल इंडिया क ी स्थापना भारत में 1962 में हुई थी और अब तक यह संस्था भारत के 1757 स्कूलों में 4865 क्लास रूमं का निर्माण कर चुकी है, जिन पर 139 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। पूरी दुनियां में आर टी आई के 65 से अधिक देशों में 40 हजार से अधिक सदस्य हंै जबकि भारत में इस संस्था के 90 से अधिक शहरों में 3500 से अधिक सदस्य हैं।





No comments:

Post a Comment