Friday 28 November 2014

-मामला एलिवेटेड रोड से गिर कर मरे गुरप्रीत सिंह के परिजनों को डीसी रेट पर नौकरी देने का वायदा कर मुकरने का -

*हिन्दू सिख जागृति सेना ने मेयर गोहलवडिय़ा को वायदे की याद दिलाने के लिए मेयर कैंपस के बाहर लगाया धरना

लुधियाना- (सम्राट ) हिन्दू सिख जागृति सेना ने हादसे में एलिवेटेड रोड से नीचे गिर कर मरे चिट्टी कालोनी निवासी गुरप्रीत सिंह नामक युवक के एक परिजन को डी सी रेट पर नौकरी देने का वायदा करके मुकरे नगर निगम मेयर हरचरण सिंह गोहलवडिय़ा के रोड गार्डन स्थित कैंपस हाउस के बाहर शुक्रवार को सांकेंतिक रोष धरना लगा कर मृतक के परिजनों को नौकरी देेने की याद दिलाई। हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग ने मेयर कैंपस के हाउस के बाहर रोष प्रर्दशन में उपस्थित प्रर्दशनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जागृति सेना की तरफ से मृतक गुरप्रीत के परिजनों को  इंसाफ दिलाने के लिए नगर निगम कमिश्नर के घर के बाहर 38 घंटे तक की गई भूख हड़ताल खत्म करवाने के लिए नगर निगम मेयर हरचरण सिंह गोहलवडिय़ा ने 14 अप्रैल 2013 को मृतक गुरप्रीत सिंह के एक परिजन को नगर निगम में डी सी रेट पर नौकरी देेने का वायदा करके हिन्दू जागृति सेना की तरफ से की जा रही भूख हड़ताल खत्म करवाई थी। अफसोस की बात है कि मेयर की तरफ से नौकरी देने के वायदे के बाद पिछले डेढ़ वर्ष से नौकरी के लिए नगर निगम कार्यलय के हजारों चक्र लगाने के बाद मृतक युवक गुरप्रीत सिंह का पिता कुलदीप सिंह भी परलोक सुधार चुका है। मगर मेयर ने अपना वायदा नहीं निभाया । प्रवीण डंग ने बताया कि पहले सडक़ हादसे में गुरप्रीत सिंह को खो चुके परिवार ने अब परिवार के आखरी सहारे मृतक गुरप्रीत के पिता कुलदीप सिंह को भी खो दिया है। जागृति सेना ने मृतक के पिता की मौत के बाद भी मेयर को फोन पर परिवार को नौकरी देने की याद दिलाई। मेयर ने जोनल कमिश्नर को भेजकर नौकरी की हाजरी लगाने को कहा। इस पर मेयर ने अमल नहीं किया। जिससे मजबूर होकर हिन्दू सिख जागृति सेना ने मृतक के परिजनो को नौकरी न मिलने तक प्रतिदिन एक घंटा मेयर कैंपस के बाहर साकेंतिक रोष प्रर्दशन जारी रखने का फैसला किया है। इस अवसर पर भूपिन्द्र बंगा, प्रमोद सूद, दिनेश सोनी, विवेक कपूर, सचिन बजाज, रिक्की बजाज, अभि छाबड़ा, सतनाम सिंह, हरदीप सिंह, रिशू रल्हन व अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment