लुधियाना---निष्काम सेवा आश्रम का स्थापना दिवस डा. आंबेडकर नगर मॉडल टाउन स्थित निष्काम विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व संसदीय सचिव हरीश राय ढांडा डिप्टी मेयर आर डी शर्मा पंजाब सर्विस सलेक्शन बोर्ड के सदस्य अशोक लूंबा व जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी संजीव मल्होत्रा विशेष तौर पर उपस्थित हुए । इस अवसर पर मेहमानो ने विद्यार्थियों को स्वेटर व कम्बल वितरित किए। स्कूल के प्रबंधक केवल कृष्ण सूद ,एस के वोहरा और श्रीमती अनु शर्मा ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से सम्बंधित दसवी कक्षा तक के इस स्कूल में 725 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है । स्कूल मैं पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी झुगी झोपड़ी व आस पास की गरीब बस्ती में रहते हैं जिन्हें हर वर्ष आज के दिन ही निष्काम सेवा आश्रम के स्थापना दिवस के अवसर पर गर्म कपडे बांटे जाते हैं । मुख्यअतिथियों ने प्रभंधक कमेटी द्वारा स्कूल में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर कपिल गुप्ता,एस पी सिंगला,तरसेम गुप्ता के अतिरिक्त स्कूल स्टाफ भी उपस्तिथ था।
No comments:
Post a Comment