Sunday 30 November 2014

धान के मौसम में कोई पावरकट नहीं लगेगा- के डी चौधरी

लुधियाना-(सम्राट) पी एस पी सी एल के सी एम डी इंजी. के डी चौधरी ने विश्वास दिलाया है कि अब राज्य में धान के मौसम में कोई बिजली का पावर कट नहीं लगाया जायेगा। वह स्थानीय होटल में रोटरी कल्ब लुधियाना मिड टाऊन की ओर से आयोजित रू-बरू कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब के पास बिजली की कमी नहीं है और यह राज्य पावर सरप्लस राज्य है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब के लोग बिजली का सही प्रयोग करेंं तो हम 24 घन्टे बिजली के साथ साथ अतिरिक्त बिजली भी पैदा कर सकते हैं। बैठक में बिजली के रख रखाव, ब्रेकडाऊन विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम से पहले ही सभी बिजली उत्पादन यन्त्रों और उपकरणों की मुरम्मतों का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इस बैठक में कई उद्योगपतियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, सचिव ए एस चावला, निर्दंेशक पंकज शर्मा के अलावा महेश मुंजाल, इंदरजीत नागपाल, सुरिंदर महिंदरू, देविंद्र गर्ग आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment