Sunday 30 November 2014

तिवारी ने किया ट्यूवैल का उदघा

*मोदी मोह हो रहा है:-भंग मनीष तिवारी
लुधियाना-(सम्राट)वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि मोदी का मोह भंग होना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था खिसक रही है और कुछ भी चल नहीं रहा। यहां एक समारोह के अवसर पर पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान तिवारी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री भारत में बहुत कम दौरा करते हैं। उन्होंने आॢथक झुकाव का जिक्र करते हुए कहा कि आॢथक विकास पहली तिमाही में 5.9 प्रतिशत के मुकाबले दूसरी तिमाही में नीचे खिसक कर 5.3 प्रतिशत हो पहुंच चुका है। वह आज यहां बस स्टैंड के निकट स्थापित किए गए ट्यूबवेल का उदघाटन करने पहुंचे थे, जिसको बतौर सांसद उनके द्वारा अपने एम.पी लैड कोटे से दी गई 15.5 लाख रुपए की ग्रांट से स्थापित किया गया है।इस अवसर पर 39 भारतीय बंधकों की जिंदगी को लेकर पैदा हुए डर का जिक्र करते हुए तिवारी ने कहा कि इससे स्पष्टतौर पर भारत सरकार की नाकाबलियत व असफलता का पता चलता है। करीब छह माह बीत चुके हैं, परंतु हमें इन लोगों की हालत बारे कोई जानकारी नहीं है। अपने 39 नागरिकों की ङ्क्षजदगी के प्रति गंभीर न रहने वाले देश की इसको बहुत बड़ी असफलता माना जा सकता है। पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने किसानों को उनकी खरीदी फसल की अदायगी करने में नाकाम रही पंजाब सरकार की भी ङ्क्षनदा की। उन्होंने अकाली-भाजपा सरकार से सवाल किया है कि पहले तो वह कांगे्रस नेतृत्व वाली यू.पी.ए पर झूठे आरोप लगा देते थे, अब इनको बताना चाहिए कि यह किस पर आरोप लगाना चाहते हैं। इस अवसर पर अन्यों के अलावा पवन दीवान, अक्षय भनोट, इंद्रजीत टोनी कपूर, बलङ्क्षजदर ङ्क्षसह बंटी, सतङ्क्षवदर ङ्क्षसह जवद्दी, राकेश शर्मा, पलङ्क्षवदर सिंह तगगड़, सुनील दत्त, हिमांशु वालिया, तीक्षण मेहता, जी.एस मंड, गोपाल गर्ग, देसराज राजस्थानी, कमल शर्मा, साधु राम ङ्क्षसंघी, बहादुर ङ्क्षसह रियैत, रङ्क्षवदर अरोड़ा बिट्टू भी शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment