Friday 21 November 2014

बिजली कर्मचारियों ने फूका सरकार का पुतला

लुधियाना--- पंजाब राज्य बिजली बोर्ड इम्पलाइज और इंजीनियर कोआर्डिनेशन कमेटी द्वारा बिजली बोर्ड की 32 एकड़ कीमती ज़मीन बेचे जाने के विरोध में स्थानक जनता नगर मंडल में अर्थी फूक प्रदर्शन किया गया.। वक्ताओं ने कहा कि पंजाब सरकार व बिजली बोर्ड की प्रबंधक कमेटी विभाग की कीमती ज़मीन को कौड़ियों के भाव बेचने जा रही है.। इस ज़मीन के बिक जाने से वहां बने पावरकॉम के कार्यालयों तथा कालौनी में रह रहे कर्मचारियों के परिवार उजड़ जाएँगे।उन्होंने कहा कि उक्त स्थान से कार्यालयों के तबदील हो जाने से जहाँ उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा वहीं कर्मचारियों के हिट भी प्रभावित होंगे। मौजूदा समय में उक्त बिजली कार्यालय में बिजली के कामों के 16 कार्यालय हैं और सभी बढ़िया तालमेल के साथ काम कर रहे हैं.। कार्यालयों के यहाँ से बदले जाने से आपसी तालमेल भी ख़त्म हो जाएगा और उपभोक्ताओं को अपनेकाम करवाने के लिए विभिन्न स्थानो पर तबदील हे कार्यालयों में चक्कर मार कर परेशान होना पड़ेगा। बिजली कर्मचारियों ने माँग करते हुए कहा कि उक्त ज़मीन को बेचने के फरमान को तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए,नहीं तो संघर्ष को और तेज किया जायेगा।इससे निकलने वाले दुष्परिणामों की जिम्मेदारी सरकार व प्रबंधन की होगी। इस अवसर पर इंजीनियर मुख्त्यार सिंह वालिया, इंजीनियर रविन्द्र सिंह,का.स्वर्ण सिंह,का.प्रकाश सिंह मान,जगीर सिंह,हरदेव सिंह ग्रेवाल,रमेश चन्द्र,हरजीत सिंह,सुरजीत सिंह,ईश्वर सिंह,शिंगारा सिंह,सीतु राम,सतीश कुमार,गुरजीत सिंह बराड़,इंद्रजीत सिंह कौर चंद,बलबिंदर सिंह बाजवा,करमजीत कौर,जसप्रीत कौर,परमजीत कौर और विशेष रूप से शामिल हुए पार्षद रणजीत सिंह उभी आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment