Thursday 20 November 2014

कौंसिल ने बांटे बाल भवन के बच्चों को गर्म कम्बल

लुधियाना-( शिवराज शर्मा ): लुधियाना सिटीजन कौंसिल के चेयरमैन दर्शन अरोड़ा की अध्यक्षता में बाल भवन रैड क्रास सोसायटी में स्थित 60 बच्चों को गर्म कम्बल व खाने पीने की चीजें भेंट की गई। दर्शन अरोड़ा ने कहा कि बच्चें ही देश का भविष्य है जो जीवन में ज्ञान अर्जित करके एक शिक्षित समाज की स्थापना कर सकते है। उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।  स्कूल वार्डन कमलजीत कौर ने कहा कि बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलों व सभ्याचारक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है जिससे वह अनुशासन व एकता की भावना सीखते है, यहीं भावना समाज व राष्ट्र को मजबूत बनाती है। इस अवसर पर कौंसिल के उप-चेयरमैन अशोक धीर, सीनियर उपप्रधान राकेश कपूर, संयोगता अरोड़ा, डा.एस.बी.पांधी, राजिन्द्र सोई, एच.एस.सचदेवा,  इन्द्रजीत नागपाल, बी.एस. छाबड़ा, ज्योतिषाचार्य सुखमिन्द्र,  रमिन्द्र छाबड़ा, हरजिन्द्र सिंह, सुनील जसूजा, जे.एस.पंछी, अमित ओहरी, डा. रविन्द्र कोछड़, अजिन्द्र सिंह सोढ़ी, राजन राणा, जतिन पब्बी, अमन कुमार, आई.एस. खन्ना, अजय सिद्वू, डा. अशोक वोहरा, अतुल कपूर, कुलदीप सिंह, ओमप्रकाश, राज कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment