दुनिया में भूखमरी और भारत के विकसित शहरों में लोग मोटापे से होने वाली बीमारियों के कारण मर रहे है
लुधियाना- (शिवराज शर्मा ) - ‘मोटापा हटाओ दिवस’ के अवसर पर फिरोजपुर रोड स्थित वीएलसीसी सेंटर में आयोजित जागरूक सैमीनार के दौरान लुधियाना के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एन के अग्रवाल ने मोटापे से होने वाली खतरनाक बीमारियों की जानकारी देते हुए कहा कि बदलते लाईफस्टाइल और रिमोट कंट्रोल की दुनिया के चलते मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने जंकफूड, अधिक मीठा और घी-तेल से बने खाद्य पदार्थो को ना खाने की सलाह देते हुए हर रोज सुबह-सवेरे तेज सैर व व्यायाम करने को कहा। इससे पहले डॉ एन के अग्रवाल, सेंटर हैड खुशबू खुराना और एरिया स्लीमिंग तकनीकी हैड इशविंद्र ने सामूहिक तौर पर दीप प्रज्जवलित करते हुए उपस्थित लोगों समेत वीएलसीसी स्टाफ को मोटापे के विरूद्ध लडऩे की शपथ दिलाते हुए लुधियानियों को जागरूक करवाने का संकल्प लिया इस अवसर पर वीएलसीसी अनुसंधान और विकास एवं तकनीकी सेवाओं की प्रमुख डॉ वीणा अग्रवाल द्वारा लिखी गई पुस्तक 'च्च्बॉडी मॉस इंडैक्स एंड फैट' 'पर्सेंटेज ए पैराडॉक्स' को भी लांच किया गया। कांफ्रेंसिंग के जरिए चेयरपर्सन और पदमश्री विभूषित वंदना लूथरा ने अपने संबोधन में कहा कि मोटापा- आधुनिक जीवन शैली से जुड़ी ऐसी बीमारी है जिसका संबंध हर किसी से है, इसमें आयु, लिंग और आय समूह समेत जात-पात व धर्म का कोई मतलब नही। श्रीमती लूथरा ने विज्ञानिक तकनीकों से जीवनशैली में सुधार करने को कहा जिससे मोटापे से होने वाली अधिकांश बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है।
लुधियाना- (शिवराज शर्मा ) - ‘मोटापा हटाओ दिवस’ के अवसर पर फिरोजपुर रोड स्थित वीएलसीसी सेंटर में आयोजित जागरूक सैमीनार के दौरान लुधियाना के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एन के अग्रवाल ने मोटापे से होने वाली खतरनाक बीमारियों की जानकारी देते हुए कहा कि बदलते लाईफस्टाइल और रिमोट कंट्रोल की दुनिया के चलते मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने जंकफूड, अधिक मीठा और घी-तेल से बने खाद्य पदार्थो को ना खाने की सलाह देते हुए हर रोज सुबह-सवेरे तेज सैर व व्यायाम करने को कहा। इससे पहले डॉ एन के अग्रवाल, सेंटर हैड खुशबू खुराना और एरिया स्लीमिंग तकनीकी हैड इशविंद्र ने सामूहिक तौर पर दीप प्रज्जवलित करते हुए उपस्थित लोगों समेत वीएलसीसी स्टाफ को मोटापे के विरूद्ध लडऩे की शपथ दिलाते हुए लुधियानियों को जागरूक करवाने का संकल्प लिया इस अवसर पर वीएलसीसी अनुसंधान और विकास एवं तकनीकी सेवाओं की प्रमुख डॉ वीणा अग्रवाल द्वारा लिखी गई पुस्तक 'च्च्बॉडी मॉस इंडैक्स एंड फैट' 'पर्सेंटेज ए पैराडॉक्स' को भी लांच किया गया। कांफ्रेंसिंग के जरिए चेयरपर्सन और पदमश्री विभूषित वंदना लूथरा ने अपने संबोधन में कहा कि मोटापा- आधुनिक जीवन शैली से जुड़ी ऐसी बीमारी है जिसका संबंध हर किसी से है, इसमें आयु, लिंग और आय समूह समेत जात-पात व धर्म का कोई मतलब नही। श्रीमती लूथरा ने विज्ञानिक तकनीकों से जीवनशैली में सुधार करने को कहा जिससे मोटापे से होने वाली अधिकांश बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है।
No comments:
Post a Comment