Thursday, 20 November 2014

8 पेटी शराब सहित दो आरोपी काबू

लुधियाना-(सम्राट)एंटी नारकोटिक्स सैल और आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त तौर पर लगाए गए नाके के दौरान दो शराब तस्करों को 8 पेटी ठेका शराब सहित गिरफ्तार किया गया है.। इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सैल के इंचार्ज हरबंस सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी के एएसआई राजकुमार व आबकारी विभाग के इंस्पैक्टर के साथ मनोहर नगर रेलवे फाटक मोड़ मिल्लरगंज में की गयी नाकाबंदी के दौरान आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ़ सोनू झटकई पुत्र  दिलबाग सिंह निवासी जम्मू कलौनी लुधियाना व लखविंद्र सिंह उर्फ़ लख्खी पुत्र संत सिंह निवासी जम्मू कलौनी को फोर व्हीलर नंबर पीबी 10 डीएस 2603 सहित काबू करके 8 पेटियों ठेका शराब सहित काबू किया है.। आरोपियों के खिलाफ धारा 61-1-14 एक्साइज़ एक्ट के तहत थाना डिवीजन नंबर 2 में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी गगनदीप ऑटो चालक है और उस पर पहले भी अलग अलग थानो में आधा दर्जन से अधिक शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं व लखविंद्र घर के पास ही एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। पुलिस आरोपियों से पूछ ताछ कर रही है। 

No comments:

Post a Comment