Sunday, 16 November 2014

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का महाआयोजन

*भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा व बहन सुभद्रा जी के दर्शनों की लालसा में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
लुधियाना- (सम्राट): अंतरर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी की अगवाई में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का महाआयोजन आज श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल के मु2य द्वार से हुआ। जहां भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा व बहन सुभद्रा जी के दर्शनों की लालसा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ठीक १२ बजे जैसे ही विशेष गाडिय़ों से भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा व भाई
बलदेव जी के श्री विग्रह रथ के समक्ष पहुंचे तो श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा व जयघोष लगाकर भगवान का स्वागत किया। इस मौके जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के प्रधान सतीश गुप्ता, चेयरमैन डी.पी. अग्रवाल, रथयात्रा डायरै1टर सुंदर दास धमीजा, सचिव संजीव सूद बांका, उप चेयरमैन सुखदर्शन जैन भोला, सुरिन्द्र नैय्यर बिट्टू, बसंत कुमार, मुकेश घई, उप प्रधान वरिन्द्र शर्मा बॉबी, विपन सूद काका, महासचिव अशोक धवन, महिन्द्र गोयल, मनोहर वर्मा, , राजेश ढांडा, मधुसूदन, आशू मेहता आदि ने भगवान को रथ पर आसीन करवाया। इस्कॉन के संतों एच.एच. गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज, रिजनल सैक्रेटरी महामना दास, इस्कॉन कुरूक्षेत्र अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास, लुधियाना अध्यक्ष राजसूर्य दास आदि ने भ1तों को आशीर्वाद दिया। श्रद्धालुओं का उत्साह इस व1त चरम सीमा पर था और सभी को भगवान के दर्शन करने व रथ के रस्से को हाथ लगाने की प्रबल इच्छा थी। रथ के एक रस्से को सुभद्रा ङ्क्षवग की महिलाओं रेणु दुगगल, रमा जैन, नीतू शर्मा, अनु ङ्क्षसगला, शीला गुप्ता, अंजू सूद, नीलम बसंत, राधा रानी सपरा, विजय घई, कुसुम गुप्ता, ऊषा कश्यप, रोहिणी सूद, श्वेता शर्मा, सोनिया तलवार, अनीता भंडारी, श्रेया वर्मा, रिया वर्मा, ङ्क्षप्रसी मलिक, नीलम बांसल, ज्योति मल्होत्रा, मीनाक्षी ङ्क्षसगला,रोमी बांसल, झरना धमीजा, कला अग्रवाल, इंदू धवन, विजय घई, डि6पी सेठी, प्रीति कौशल, सरोज गर्ग, ङ्क्षपकी कालरा, पूनम शर्मा, शीना ग्रोवर, सरोज ग्रोवर, शारदा जोशी, अनीता सूद, इंदू ङ्क्षसघल, नीना, सुनील जोशी आदि अपनी श1ित से रथ को आगे ले जाने के लिए तैयार थीं। जबकि पुरुषों के छोर पर भी न्यू फ्रेंडस 1लब के दीपक रुद्रा, रोहित शर्मा, जतिन सूद, मोंटू शर्मा, नितिन गुप्ता, सोनू गरचा, देवनाथ, भीम ङ्क्षसह, राजीव शर्मा, जोगिन्द्र कटारिया व सहयोगियों ने जगन्नाथ जी के जयघोष लगाकर वातावरण को धर्ममय कर दिया। रथयात्रा के मार्ग पर मु2यातिथियों ने सोने का झाड़ू लगाकर पार6परिक रूप से रथयात्रा का शुभारंभ किया।  जबकि रथयात्रा सेवकों की ओर से विभिन्न तीर्थों के जल से मार्ग पर छिडक़ाव करके मार्ग को पावन पुनीत किया गया। रथयात्रा मार्ग को अनेकों मिश्रित रंगों की रंगोलियों से सजाया गया, जो सेवा ब4बू शर्मा, प्रदीप शर्मा, महेश शर्मा, संदीप शर्मा, दीपक अरोड़ा, सौरभ सैनी, हनी जोशी, स6पन्न शर्मा, रॉबिन कौड़ा, प्रतीक शर्मा, आकाश गुप्ता, साहिल सैनी आदि ने निभाई और समस्त रथयात्रा मार्ग को आध्यात्मिक रूप दे दिया।  भगवान के स्वागत में पंजाब भर से आई भजन व संकीर्तन मंडलियों ने हरिनाम संकीर्तन की ऐसी लौ जलाई, जिसमें सभी बह गये। जिनमें मु2य रूप से अ6बाला, करनाल, लुधियाना, मुरादाबाद, कुरुक्षेत्र, के हरिहर संकीर्तन मंडल बहादरपुर होशियारपुर, राधा सखी संकीर्तन मंडल गढ़शंकर, इस्कॉन राधा गोपीनाथ संकीर्तन मंडल, श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल, श्री बांके बिहारी सेवा परिवार, सर्वव्यापी संकीर्तन मंडल, श्री हनुमंत सेवा संगीत परिवार, श्री जी संकीर्तन मंडल बंगा आदि के सेवकों ने जगन्नाथ रथ आया रे मन को बड़ा सुहाया रे..., जगन्नाथ स्वामी नयन पथगामी...विभिन्न ध्वनियों में हरे कृष्णा महामंत्र का जाप किया। नामधारी दरबार श्री भैणी साहिब के सेवादारों ने भी  अपने रंग में भगवान का गुणगान कर सभी को आकॢषत किया व सभी ने इन सेवकों पर पुष्प वर्षा की।
रथयात्रा का समस्त मार्ग आज एक दुलहन की भांति खूबसूरत लग रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे पूरा शहर ही भगवान जगन्नाथ जी की एक झलक पाने के लिए बेताब हो गया है।  इस अवसर पर महानगर के विभिन्न संगठनों व संस्थानों होटल ग्रैंड मैरियन, फ्रैंडस एसोसिएशन, गुप्ता माडल स्कूल, हरे कृष्णा सेवक संघ, माल प्लाजा एसोसिएशन, गुप्ता फलोरिस्ट, विजय साब डी जे इंटरप्राईजिस, लक्ष्मी स्टोर्स, बजाज फैमिली, जीवन अग्रवाल, शिव श1ित उद्योग, डी.के. जनरल स्टोर्स,  श्री राधा कृष्ण सेवा परिवार, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, वॉयस ऑफ हैंडीकैप्ड एसोसिएशन, नसीब इंकलेव, आल कांग्रेस कौंसलर, हरिओम इंटरनैशनल, यार अनमुल्ले, पार्षद हेमराज अग्रवाल, अटूट आस्था, गोवा चौपाटी, बॉंबे चौपाटी, रमन गोयल, एस.आर. फैशन, लुधियाना सी.ए. एसो., आरती स्टील, एंजल ड्रैसिज, समति केन्द्र ट्रस्ट, लवकेश तलवार, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब, यू.ई.आई. ग्लोबल कालेज, ब8ारा परिवार, पायलट सुईंग मशीन, जी.पी.यू. इंटरनैशनल, देसराज सुहाग रानी जयरथ मैमोरियल ट्रस्ट, बॉ6बे स्पैशल पाव भाजी, स्टैलियन मैनर्ज रिजोर्टस, किरण बुक शॉप, श्री राधा सेवा 1लब, नितिन कैपिटल मार्केट, दीपक शर्मा, ऋषि नगर वैल्फेयर एसोसिएशन, पाहवा क्रॉकरी हाऊस, चंद्र लाईट हाऊस, गोयल गोटा स्टोर्स, रूपम सिलक इंटरनैशनल, बूटा राम एंड सन्ज, बयूटी कॉर्नर, न्यू शाङ्क्षपग सैंटर, पायलट इलै1ट्रानि1स, जुगल किशोर अग्रवाल, बाबा पापा गारमैंटस, रूप कला,  नवरंग साड़ी स्टोर, हैबोवाल जनकल्याण समिति, ब8ारा प्लाजा, पोशाक, ओसवाल गारमैंटस,  शर्मा सन्ज बिल्डर्स, सोना फुटवियर, ब्रदरहुड सोसाईटी, बसंत रिजोर्टस, अंसल एस्टेट बुनियाद, स्टैलियन मैनर्ज, लुधियाना कार डीलर्स एसोसिएशन, 1नाट प्लेस मार्केट एसोसिएशन, डी.के. इलै1ट्रानि1स, रूप स्केयर, जे सन्ज, एवरेस्ट ड्राई1लीनर्ज, जगद6बा जूस कार्नर, मि08ाल क्रॉकरी हाऊस, डीसैंट मार्केङ्क्षटग, शैली स्टोर्स, गुरु नानक मार्केट, सैंटर मार्केट वैल्फेयर एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों ने भगवान के स्वागत में चार चांद लगा दिये। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्याॢथयों ब्रह्मॢष बावरा स्कूल, जैन प4िलक स्कूल, सेंट बावरा, सेंट पैट्रिक, सनातन विद्या मंदिर, के.वी.एम., बी.वी.एम., न्यू सीनियर सैकेंडरी, आर्य स्कूल, गुप्ता माडल, यू.के. प4िलक, आत्म प4िलक स्कूल, डी.ए.वी., टैगोर प4िलक स्कूल, नवभारती, एस.एम.डी. भट्ट स्कूल, वीर हकीकत स्कूल आदि स्कूलों व कई कालेजों के विद्याॢथयों ने पूरे रथयात्रा मार्ग में भगवान जगन्नाथ जी के स्वागत में विभिन्न स्लोगन व चार्ट बनाकर प्रस्तुत किये।
इस दौरान घुमार मंडी क्षेत्र में रथयात्रा का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। पूरा घुमार मंडी क्षेत्र ब्रज की गलियां बना प्रतीत हो रहा था। जिसमें भगवान के दर्शन की अद्वितीय होड़ थी। इनमें रानी झांसी एं1लेव वैल्फेयर सोसाईटी, सखी सरवर भ्रातृ सभा, बांके बिहारी सेवा परिवार, भारत मौर्य संघ, महाबली संकट मोचन मंदिर, पं. राजन शर्मा, गुरुद्वारा दुख निवारण, इस्कॉन यूथ फोरम, सिद्ध सेवा मंडल, श्री राधा कृष्णा इंटरनेशनल सोसाईटी, कृष्ण सुदामा सेवा समिति, स्नेह बिहारी सेवा परिवार, राधे कृष्णा सेवा परिवार, श्री राधा रानी फूल बंगला उत्सव कमेटी, बांके बिहारी फूल बंगला उत्सव कमेटी, राम भ1त बाला जी सेवा परिवार, जय जगन्नाथ ग्रुप, श्री रामशरणम राम पार्क, श्री रामशरणम दरेसी, जगन्नाथ सेवा परिवार, वी.के. दी एलीगैंसी, दक्ष प्रजापति महापंचायत, श्री शिवदेव चैरीटेबल ट्रस्ट, श्री हरि सेवा समिति, मंदिर संगला वाला शिवाला, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, जय भोलेनाथ मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, माता ङ्क्षचतपूर्णी मंदिर, जोगीनाथ मंदिर, मां पार्वती शिव मंदिर, शीतला माता मंदिर, राधे श्याम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भगवान की आरती उतार कर व छप्पन भोग भेंट कर स्वागत किया। इस प्रकार रथयात्रा के हर पग पर स्वागत करने वालों की असं2य दीर्घायें थीं। जिनमें महानगर के प्रतिष्ठित 1लब सतलुज 1लब, लोधी 1लब, लुधियाना यूथ कैमिस्ट 1लब, लायंस 1लब लुधियाना ग्रेटर लुधियाना 1लब, आदि मु2य रूप से उपस्थित रहे। जबकि वकील समुदाय जिला बार संघ, विभिन्न बैंकों इंडियन ओवरसीज बैंक, युनाईटिड इंडिया इंश्योरैंस, लुधियाना स्टाक ए1सचेंज, इलाहाबाद बैंक, देना बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, एच.डी.एफ.सी. बैंक, डिस्ट्रिक सेल टै1स बार, आदि के स्टाफ सदस्यों ने भगवान के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। विभिन्न संस्थाओं की ओर से भगवान जगन्नाथ जी के स्वागत में गुगल आरती, धूप आरती, अगरब8ाी आरती, झंवर आरती, १००८ दीपकों से महाआरती, पुष्प आरती, मां गंगा आरती, मोरपंख आरती, हरिद्वार के पांडों द्वारा मां गंगा जी की आरती आदि करके भगवान का आशीर्वाद पाया। आरती सिनेमा चौक में भगवान को आकाश मार्ग से छप्पन भोग भेंट किये गये। इस दौरान बीकानेर स्वीटस जवाहर नगर कै6प, माई बाप स्वीटस, लवली स्वीटस, लायलपुर स्वीटस, सागर रत्ना, केशव स्वीटस खुशी राम एंड सन्ज, श्रमण जैन स्वीटस, हकीकत स्वीटस, बीकानेरी माडल टाऊन, बीकानेर सराभा नगर, सहित कई स्थानों पर जगन्नाथ जी को छप्पन भोग भेंट किये गये। रथयात्रा का विश्राम श्री नवदुर्गा मंदिर सराभा नगर में हुआ। जहां सुभाष दुगगल, के.के. सेठ, हरीश अग्रवाल, सतीश मल्होत्रा, अशोक थापर, राजपाल असधीर, सुभाष घई,मनीश गुप्ता, राकेश चड्ढा, अनिल गोयल, एस.के. चितकारा, अनिल बस्सी, सुशील भल्ला, नंद लाल ढींगरा, अंगद दुगगल आदि ने महाआरती की। भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के प्रधान सतीश गुप्ता, चेयरमैन डी.पी. अग्रवाल, रथयात्रा डायरै1टर सुंदर दास धमीजा ने रथयात्रा का स्वागत करने वाली संस्थाओं व लंगर लगाने वाली संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर वर्ष ही रथयात्रा के सफल आयोजन में पूरे महानगर का उन्हें सहयोग मिलता है। जिसके लिए वह आभारी हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों से सभी श्रद्धालुओं को काफी सुविधा रही। जिसके लिए वह सभी सरकारी अधिकारियों का धन्यवाद करते हैं। उप चेयरमैन सुखदर्शन जैन भोला, उप प्रधान विपन सूद काका, उत्सव प्रोजै1ट डायरै1टर सुरिन्द्र नैय्यर बिट्टू मुकेश घई, महामंत्री अशोक धवन, प्रोजै1ट डायरै1टर मनोहर वर्मा, ने बताया कि हरे कृष्णा महोत्सव आज १७ नव6बर सोमवार को सायं ५ बजे फिरोजपुर रोड स्थित कोठारी रिजोर्ट में होगा। श्री बांके बिहारी सेवा परिवार की ओर से आये सभी श्रद्धालुओं के लिए व्यापक स्तर पर भंडारा वितरित किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment