Friday 28 November 2014

दाना मंडी हुई लाल,हर तरफ नजर आ रहे थे लाल झंडे

*
चार वामपंथी पार्टियों ने रैली कर बादल सरकार को दी चेतावनी
लुधियाना-(सम्राट) चार वामपंथी पार्टियों सीपीआई,सीपीआईएम,सीपीएम पंजाब तथा सीपीआई (एमएल)लिब्रेशन के आव्हन पर स्थानीय गिल रोड स्थित दाना मंडी में आयोजित की गयी विशाल चेतावनी रैली में प्रान्त की बादल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि उनकी मांगे न मानी गयी तो संघर्ष को तेज करते हुए सत्याग्रह भी किया जायेगा। रैली में विशेष तौर पर शामिल हुए केंद्रीय नेता कामरेड प्रकाश करत महासचिव सीपीआई (एम)कामरेड ए बी वर्धन वरिष्ठ वामपंथी नेता व् पूर्व महासचिव सीपीआई,कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य महासचिव सीपीआई (एमएल)लिब्रेशन ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी व नव-उदारवादी नीतियां जो लागू की जा रही हैं का हम पूर्णत: विरोध करते हैं। का.करत ने कहा कि आज की विशाल रैली ने दिखा दिया है कि मजदूर और गरीब वर्ग केंद्र व पंजाब सरकाए की नीतियों से कितना तंग परेशान है.। इस एकत्रता ने एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने चुनावों से पहले जो देशवासियों के साथ वायदे किये थे पर खरी नहीं उतरी है.। देश के नागरिकों को सुनहरी सपने दिखाए और प्रलोभन दे कर उन्हें अपने जाल में फंसा सत्ता हासिल की और अब करीब 6 महीने बीतने के बाद भी भाजपा,मोदी सरकार के नीतियां स्पष्ट नहीं हो पाई है। करत ने कहा कि मोदी ने चुनाव से पहले देश वासियों से वायदा किया था की जब उनकी सरकार आएगी तो अच्छे दिन आएंगे,परन्तु मोदी सरकार के आने के बाद आम लोगों के दिन तो अच्छे नहीं आए कुछ चंद लोगों के ही अच्छे दिन आए हैं।उन्होंने सीधे सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात के गौतम अदानी जोकि मोदी के बहुत ही करीबी हैं का शेयर बाजार 150 प्रतिशत बढ़ा है। इसके अतिरिक्त देश का सबसे बड़ा बैंक गौतम को 6 हज़ार दो सौ करोड़ रूपए का ऋण बहुत ही कम ब्याज दर पर देने जा रहा है.। बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश होने की संभावना प्रबल है। रक्षा क्षेत्र,हथियार बनाने के कारखानो में 49 प्रतिशत विदेशियों की भागीदारी हो सकती है। करत ने चुटकी लेते हुए कहा कि फिर अच्छे दिन किस के आये ?आम जनता के या फिर साहूकारों के। करत ने कहा कि विदेशी बैंकों में जमा काले धन को वापिस लाने का ढिंढोरा पीट पीट कर जीत हासिल की परन्तु अब उसे लाने में आना कानी की जा रहे है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अकाली दल के साथ भाजपा का गठबंधन है और यहाँ दोनों पार्टियां मिलकर कथित रूप से जनता को लूट रही हैं.। पंजाब की बादल सरकार पर शब्दों का हमला बोलते उन्होंने कहा कि पंजाब में माफिया राज्य है.। पंजाब के नौजवान नशों की दल दल में गर्क होते चले जा रहे हैं। भूमि,नशा,केबल,ट्रांसपोर्ट,रेत-बजरी आदि पर माफिया का कब्ज़ा है जो कथित तौर पर सियासी संरक्षण में पनप रहा है.। पंजाब की जवानी को नशों से बचाने व माफिया से मुक्ति पाना समय की मांग बन गया है। श्रमिकों को उनका पूरा मेहनताना नहीं मिल रहा,श्रम कानूनो पर हमला बोला जा रहा है.। जनविरोधी नीतियां तैयार की जा रही हैं.। इन सभी का डट कर देशवासियों को मुकाबला करना पड़ेगा तभी देश को बचाया जा सकता है.। कामरेड एबी वर्धन ने अपने संबोधन में कहा कि 30 वर्षों के बाद मिली सत्ता से भाजपा बौखला गयी है,मोदी और भाजपा को ऐसा लगता है कि सारी दुनिया अब उनकी मुठ्ठी में है.। परन्तु ऐसा नहीं है अब देश के लोग गुलामी और अत्याचार सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया भी मोदी की छोटी से छोटी गतिविधियों को बढ़ा चढ़ा कर दिखा रही है जो उचित नहीं।मोदी ने निजीकरण करने का फैसला कर लिया है और सरकारी विभागों में निजीकरण करके साहूकारों को लाभ पहुँचाने की योजना बना ली गयी है। मनघडंत बातों का इतिहास लिखने की कोशिश की जा रही है.। उन्होंने कहा कि पंजाब की अकाली पार्टी का नाम भाजपा के समर्थन में सबसे पहले आता है और दोनों ही पार्टियां आपस में मिलकर माफिया के माध्यम से पंजाब की जनता को लूट रहे हैं.। अब समय है पंजाब को नशो व माफिया से मुक्त करवा कर नौजवानो के जीवन को सुरक्षित करने  जरूरत है।प्रांतीय नेताओं साथी बंत सिंह बराड़,चरण सिंह विरदी,मंगत राम पाराला,गुरमीत सिंह बख्तपुरा,डाक्टर जोगिंद्र दयाल,रघुनाथ सिंह,हरकंवल सिंह,राजविंद्र सिंह राणा,हरदेव अर्शी,विजय मिश्रा,गुरनाम सिंह दाऊद,जगरूप सिंह आदि ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार मनरेगा को कमजोर करने की तरफ तेजी से बढ़ रही है,संकट ग्रस्त किसान व गरीब वर्ग जिन्हें सब्सिडी मिल रही है को भी छीनने के प्रयास किये जा रहे हैं,स्वदेशी कॉरपोरेट घरानो को लोटा जा रहा है.। शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रतिक्रियावदी व सांप्रदायिक बदलाव किये जा रहे है.। उन्होंने कहा कि आज की रैली निश्चित तौर पर राज्य में लोगों के समक्ष एक वाम-जनवादी विकल्प पेश करेगी।रैली की अध्यक्षता जगरूप सिंह,विजय मिश्रा,कुलवंत सिंह संधु व भगवंत सिंह समाओ ने की।    

No comments:

Post a Comment