Tuesday 25 November 2014

5 परिवारों की किलकारियां छीनने वाली डाक्टर पर हत्या का मामला दर्ज कर रद्द किया जाए प्रैकटिस लाइसैंस : अमित अरोड़ा

लुधियाना--- शिवसेना पंजाब की युवा इकाई ने सिविल अस्पताल के जच्चा बच्चा अस्पताल में प्रसुति के दौरान एक के बाद एक नवजात शिशुओं की मौत के लिए लापरवाही के जिम्मेदार डाक्टरों का लाइसैंस रद्द करके उनकी प्रैक्टिस करने पर पांबदी लगाने की मांग की। शिवसेना पंजाब की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अरोड़ा ने सिविल अस्पताल में दो दिनों में 6 नवजात शिशुओं की मौत पर चिंता प्रगट करते हुए कहा कि राज्य सरकार के स्वास्थय मंत्री सुरजीत ज्याणी ने दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना को हल्के से लेेते हुए औपचारिकता के तौर पर 6 परिवारों के घरों की किलकारियां व खुशियां छीनने वाली अस्पताल डाक्टर अलका मितल पर सख्त कारवाई करके पीडि़त परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने की बजाए डाक्टर को संस्पैंड करके अपने राज्य धर्म से भागने का प्रयास किया है। उन्होने राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह 6 नवजात शिशुओं की मौत के लिए जिम्मेदार डाक्टरों व स्टाफ पर हत्या का मामले दर्ज करके सलाखों के पीछे डालकर जीवन भर के लिए उनकी डाक्टरी प्रैक्टिस पर पांबदी लगाने के प्रबंध करे। शिवसेना नेता ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार ने आरोपी डाक्टर पर कारवाई न की तो शिवसेना पंजाब राज्य सरकार के मंत्रियों व विधायकों का घेराव करेगी। इस अवसर पर सन्नी मेहता, सुखपाल वर्मा, प्रदीप सिंह, शीतल सैनी, विक्की कुमार और सोनू कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment