Monday 24 November 2014

बिट्टू गुंबर सातवी बार बने शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष

* लक्ष्मण द्रविड़ लाइफ टाइम सरप्रस्त और अश्वनी त्रेहण बने लाइफ टाइम चेयरमैन 
लुधियाना-(शिवराज शर्मा) शिव वैल्फेयर सोसायटी की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव में बिट्टू गुंबर को सर्वसम्मति से सातवीं बार अध्यक्ष चुना गया। रेलवे स्टेशन के समीप होटल त्रेहण में आयोजित बैठक के दौरान सोसायटी के चेयरमैन अश्वनी त्रेहन ने अध्यक्ष के तौर पर बिट्टू गुंबर के नाम का प्रस्ताव पेश किया। सभी सदस्यों ने प्रस्ताव का सर्मथन करते हुए बिट्टू गुंबर को अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। इस दौरान सदस्यों ने लक्षमण द्रविड़ को लाइफ टाइम सरप्रस्त और अश्वनी त्रेहण को लाइफ टाइम चेयरमैन, जगदीश बजाज को मुख्य सलाहकार, राजेश हैप्पी को उपाध्यक्ष, लव्ली जगगी को महासचिव, राजू गुंबर को कैशियर, कृष्ण लाल, राजेश त्रेहण, अक्षय त्रेहण,जतिन्द्र सिंह बंटी,अनिल कुमार, चन्द ्रप्रकाश और आन्नद प्रकाश को सचिव नियुक्त किया। चन्द्रकांत चड्डा, नितिन बाली,राम चंद्र बंगाली, गुरशरण सिंह वालिया, कस्तूरी लाल पप्पू और जोगिन्द्र कपूर को सलाहकार नियुक्त किया गया। बिटट्ू गुबंर ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए सभी को साथ लेकर चलने का भरोसा दिलाया। सोयायटी की तरफ से हर वर्ष शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विशाल भंडारे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि इस वर्ष सातवां वार्षिक भंडारा 19 फरवरी 2015 को रेलवे स्टेशन के समीप लगाया जाएगा। भंडारे के दौरान दो जरुरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादीयां सोसायटी की तरफ से करवाई जाएंगी। सोसायटी चेयरमैन अस्वनी त्रेहण व अन्य सदस्यों ने बिट्टू गुंबर को सिरोपे पहना कर बधाई दी। इस अवसर पर हरपाल सिंह, सोनू जगगी, राहुल ओबराय, चंद्र प्रकाश, बनारसी दास, संगम जगगी, शाम लाल जगगी, चंद्रमोहन, आनन्द प्रकाश सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment