Friday 28 November 2014

आम आदमी पार्टी के विधानसभा पूर्वी के इंचार्ज एच एस बावा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

लुधियाना- (शिवराज शर्मा ) अकाली-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस
 ने बारी बारी से पंजाब में सतासीन होने पर राज्य के हरे भरे खजाने को लूट कर कंगाल कर दिया। उपरोक्त आरोप आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई के कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर ने स्थानीय चंडीगढ़ रोड पर आम आदमी पार्टी के विधानसभा पूर्वी के इंचार्ज एच एस बावा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दिया। छोटेपुर ने अकाली-भाजपा गठबंधन के सात वर्ष के शासन के दौरान राज्य की बिगड़ी आर्थिक हालत व चरमराई कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस व अकाली भाजपा गठबंधन की जनविरोधी नितियों के चलते आप पार्टी के उम्मीदवारों पर विश्वास जताकर उनकी झोलियां वोटो से भर दी। दोनो राजनितिक दलों से दुखी राज्य की जनता का झुकाव आप की तरफ बढ़ रहा है। जिसके परिणाम 2017 में होने वाले आगामी विधानसभा में देखने को मिलेंगे। विधानसभा पूर्वी के इंचार्ज एच एस बावा ने सुच्चा सिंह छोटेपुर को सम्मानित करते हुए विधानसभा पूर्वी में पार्टी की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि आप की नितियों से प्रभावित होकर विधानसभा पूर्वी में दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ताओ का रुझान आप की तरफ बढ़ रहा है।

No comments:

Post a Comment