Sunday 23 November 2014

ईंट भठ्ठा उद्योग को माफिया से बचाने की अपील

*यदि भठ्ठे न चले तो लाखों परिवारो के चूहले हो जायेंगे ठन्डे 
लुधियाना-जिला ईंट भठ्ठा मालिक एसोसिएशन तथा कंस्ट्रेक्शन वर्कर फैडरेशन आफ इण्डिया द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय फिरोज़पुर रोड पर एक प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे लुधियाना की ईंट भाठ्ठों की बदहाली के लिए सरकार के कानून व माफिया पर निशाना साधते हुए एसोसिएशन के प्रधान दर्शन सिंह जवंदा ने कहा कि बिक्री न होने के कारण पंजाब ब्रिक कलिन ऑनर एसो.की तरफ से प्रधान तथा अन्य पदाधिकारियों की  उपस्थिती में 15 सितंबर तक चलाए जाने वाले भाठ्ठों को डेढ़ महीने की देरी से चलाने का फैसला किया गया था परन्तु माफिया द्वारा भठ्ठा मालिकों पर भठ्ठा न चलाने का दबाव बनाया जा रहा है जिसके चलते नवंबर का महीेना भी पूरी तरह बीत चुका है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भठ्ठा मालिक द्वारा भठ्ठा चलाया जाता है तो वह नए नए हत्थकंडे अपना कर उसे बंद करवाने के लिए विभाग पर दबाव बनाया जाता है। उनके अनुसार ऐसा सिर्फ पंजाब के कुछ भठ्ठा मालिकों की मिलीभगत से हो रहा है ताकि वह अपनी घटिया व छोटे साईज की ईंटों को बेच सकें। वर्कर फैडरेशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरसेम सिंह जोधां ने कहा कि रेत,बजरी,नशा,भू,केबल माफिया के बाद अब ईंट माफिया भी स्थापित हो गया है.। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले से ही बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है,उस पर भठ्ठे बंद होने से इस कारोबार के साथ जुड़े करीब तीन लाख मजदूर प्रभावित होंगे और उसके कामों से जुड़े करीब 12 लाख लोग भी प्रभावित होंगे। जोधां ने कहा कि मईनीग की आड़ में ईंट भठ्ठे बंद करवा के रेत माफिया सिर्फ अपना घटिया माल बेचने की फ़िराक में लाखों मजदूरों की रोज़ी रोटी छीनने की कोशिश में है। संस्थाओं की तरफ से सरकार से इस कारोबार के साथ जुड़े लाखों लोगों की आजीविका को बचाने की अपील करते हुए इसे मईनीग एक्ट से बाहर निकालने की भी गुहार लगाई है। 

No comments:

Post a Comment