Friday, 21 November 2014

भाजपा उद्योग जगत के साथ चट्टान की तरह खड़ी रहेगी

लुधियाना--- भारतीय जनता पार्टी उद्योग जगत चट्टान की तरह खड़ी रही है और भविष्य में भी उनके साथ खड़े रहते हुए उनकी मुश्किलों का सदैव हल करेगी और प्रदेश में  उद्योगपतियों को कोई समस्या नही आने दी जायगी। उक्त विचार  भाजपा के जिला महासचिव सुनील मौदगिल  व पुष्पिंदर सिंघल ने उद्योगपतियों द्वारा स्थानीय  मिल्लरगंज मे आयोजित किए गए  एक सम्मान समारोह दौरान कही। मोदगिल व सिंघल ने कहा कि पंजाब  सरकार ने फैक्टरी लाइसैंस  रिन्युअल फीस 1 वर्ष की बजाय 5 वर्ष  की इकट्ठी जमा करा दिए  जाने के जो आदेश जारी किये थे उस से उद्योग जगत में  हा हा कार मच गया था । पहले से ही मंदी की मार झेल रहे उद्योग पर अनावश्यक बोझ बढ़ गया था । उद्योगपतियों की मुश्किल को समझते हुए प्रदेश भाजपा के नेताओं ने इसे वापिस करवा दिया है। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे पंजाब ट्रेड बोर्ड के पूर्व सदस्य यश पाल गुप्ता ने भाजपा नेतृत्व  का द्यन्यवाद किया और भाजपा जिला के महासचिव पुष्पिंदर सिंगल,सुनील मौदगिल तथा पार्षद सरबजीत सिंह काका को सम्मानित किया। इस अवसर पर अंशुल बांसल, ऋषि बांसल, रजनीश गोयल, अनमोल सूद, रोहित गुप्ता, राजीव नंनचाहल, नीरज कांसल, अशोक भारद्वाज, पंकज गुप्ता, नीरज कपूर, गुरमीत सिंह मठाडू आदि उपस्तिथ थे ।

No comments:

Post a Comment