Thursday 20 November 2014

मुख्यमंत्री बादल द्वारा ओबीसी रिजर्वेशन लागू न करना उनकी घटिया सोच--कुशलदीप ढिल्लों

लुधियाना---जाट महासभा की एक खास मीटिंग का आयोजन स्थानीय फिरोज़पुर रोड स्थित सर्कट हाउस में किया गया जिसमें महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुशलदीप सिंह ढिल्लों विशेष तौर पर शामिल हुए। मीटिंग के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के अतिरिक्त अन्य प्रांतों की सरकारों ने ओबीसी रिजर्वेशन लागू करने के संबध में नोटिफिकेशन जारी करके इसे लागू कर दिया है परन्तु पंजाब के मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल द्वारा अपने स्वार्थी सियासी हितों के चलते इसे लागू नही किया गया है,जो उनकी छोटी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन के लागू होने से हर वर्ष एक लाख नौकरियों का लाभ बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मुहैया होगा और बेरोजगारी के अनुपात में गिरावट आएगी। ढिल्लों ने कहा कि मुख्यमंत्री बादल पंजाब में ओबीसी रिजर्वेशन लागू न करके नौजवान युवक- युवतियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।  यदि नौजवान युवक युवतियों को रोजग़ार मिलता है तो इसका पूरा बोझ केंद्र सरकार पर पड़ेगा,फिर प्रांतीय सरकार को इस रिजर्वेशन को लगो करने में क्या अड़चन आ रही है,यह ही बात समझ नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकर भी अन्य प्रांतों की सरकारों की भांति ओबीसी रिजर्वेशन लागू करे,जिससे बेरोजगार नौजवानो को रोजगार प्राप्त हो सके।  ढिल्लों के अनुसार शीघ्र ही महासभा का ब्लाक स्तरीय ढाँचे का  जायेगा। और जिला व ब्लाक प्रधानों का सम्मलेन भी किया जाएगा जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अमरेंद्र सिंह प्रधानो तथा कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के तरीके बताएँगे।।मीटिंग में प्रदेश के अधिकारी,जिलों के प्रधान व सरगर्म कार्यकर्ता शामिल थे।  

No comments:

Post a Comment