Sunday 30 November 2014

6 वर्ष पूरे कर चुके को करो रैगुलर-एसएसए रमसा अध्यापक

*शिक्षा मंत्री से मीटिंग फिक्स होने पर ख़त्म की रैली 
लुधियाना-(सम्राट) एसएसए और रमसा अध्यापक यूनियन पंजाब ने स्थानीय आत्म पार्क में प्रांतीय अध्यक्ष दीदार सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय रोष रैली और प्रदर्शन करके छ: वर्ष पूरे कर चुके अध्यापकों को तुरंत रैगुलर करने की मांग करते हुए जिला माल अधिकारी मुकेश कुमार को मांग पत्र सौंपा।जिलाधीश की ओर से आए अधिकारी ने बताया कि एसएसए व रमसा अध्यापकों की शिक्षा मंत्री डा.दलजीत सिंह चीमा के साथ एक दिसंबर को मीटिंग फिक्स करवा दी गयी है.। मीटिंग निश्चित होने के संदेश के पश्चात अध्यापकों ने रैली को समाप्त कर दिया।इससे पूर्व अध्यापकों द्वारा आत्म पार्क से मार्च करके जिलाधीश कार्यालय जाने का कार्यक्रम तैय किया हुआ था परन्तु प्रशासनिक अधिकारी के रैली स्थल पर पहुँचने के पश्चात मार्च को रद्द कर दिया गया।किसी प्रकार की अप्रिय घटना के घटित होने के मद्देनजऱ रैली स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.। रैली में काले रंग की पट्टियां बाँध कर शामिल हुए अध्यापकों को संबोधित करते हुए प्रांतीय प्रधान दीदार सिंह ने कहा कि पूरे पंजाब में पिछले 6 वर्षों से एसएस ए और रमसा अधीन विभिन्न स्कूलों में काम कर रहे करीब  ्रष्ठञ्चञ्चञ्च  अध्यापकों को रैगुलर करने के लिए नीति बनाई जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि इन अध्यापकों ने शिक्षा सुधारों से संबधित नई तकनीकों का इस्तेमाल करके पिछले समय में उत्तम सेवाओं के माध्यम से शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए अच्छा योगदान दिया है,परन्तु प्रान्त के स्कूलों में सेवा निभा रहे इन अध्यापकों को शिक्षा अधिकार कानून के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा गया है। विभागीय अध्यापकों के लिए 6 महीने की प्रसव छुट्टी की सुविधा होने के बाद भी एसएसए और रमसा अध्यापिकाओं को मात्र 3 महीने की ही छुट्टी दी जा रही है। प्रांतीय उपाध्यक्ष और कार्यकारी महासचिव राजवीर सिंह समराला ने कहा कि 22 नवंबर को लुधियाना प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब से यूनियन की लुधियाना में मीटिंग दौरान मुख्यमंत्री की तरफ से यूनियन को चंडीगढ़ में पैनल सहित मीटिंग करने के आश्वासन के बाद यूनियन की ओर से 23 की लुधियाना रैली को मुलतवी किया गया था.।परन्तु मुख्यमंत्री द्वारा किये गए वायदे को पूरा न करने के कारण अध्यापकों ने आज लुधियाना के आत्मनगर पार्क में राज्य स्तरीय रैली का आयोजन किया।उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने 2 मार्च 2013 को हुई मीटिंग में रैगुलर करने के लिए 15 दिनों में पॉलसी बनाने का भरोसा दिया था पर दो वर्ष बीत जाने के बाद भी पॉलसी तो दूर इस पॉलसी के लिए कमेटी का भी गठन नहीं किया गया।अध्यापकों को तीन महीने का वेतन भी नहीं मिला जिस कारण घर से दूर नौकरी करने वाले अध्यापकों को अपनी गुजर-बसर करनी भी कठिन हो गयी है। इस अवसर पर अमनदीप सिंह दद्दाहूर,सतनाम सिंह फतेहगढ़ साहिब,बलजीत मोहाली,गुरप्रीत फरीदकोट,मनराज लुधियाना,गगन फरीदकोट,जसविंद्र मानसा,जगसीर फिरोज़पुर,सुखजिंद्र मोगा,सोनाली जालंधर,नवनीत लुधियाना, अपर अपर अपार बठिंडा,रतनजोत शर्मा होशियारपुर रोपड़,सुखजीत सिंह आदि ने भी संबोधन किया।  

No comments:

Post a Comment