Sunday 23 November 2014

महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से शिव भजन संध्या व सम्मान समारोह आयोजित

* रथयात्रा में सहयोग करने वाली संस्थाओ और सहयोगियो को संत समाज ने किया सम्मानित 

लुधियाना--- महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से शिव भजन संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन प्राचीन संगला वाला शिवालय में महंत दिनेश पुरी जी की अध्यक्षता में किया गया। स्वामी वेद भारती जी , स्वामी चंदरेश्वर गिरी, गुरुदेव आनन्द अत्री , स्वामी विश्व भारती, स्वामी जगत राम, स्वामी अंबिका भारती जी, स्वामी शिवानन्द, योगी पप्पू भगत, पंडित अनिल शास्त्री, ठाकुरद्वारा के महंत गौरव बावा ने शिव भजन संध्या में शामिल होकर शिव भक्तों और महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के सदस्यों को आर्शीवाद दिया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के स्वामी विकासानन्द जी व साध्वियों ने भगवान शिव का गुणगान करके श्रद्घालुओं को भाव-विभोर किया। पंजाब योजना बोर्ड के उपचेयरमैन प्रो. राजिन्द्र भंडारी, पूर्व पार्षद सतीश नागर, संतोष कालड़ा, अजय नैय्यर टैंकी, नामधारी समाज से सूबा हरभजन सिंह, शिव सेना हिन्दुस्तान के महासचिव अमर टक्कर, समाज सेवक जगदीश बजाज, भाजपा नेता राजिन्द्र खत्री और दविन्द्र जग्गी ने भगवान शिव के समक्ष नतमस्तक होकर आर्शीवाद लिया। महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रमुख सेवादार नीरज वर्मा और अजय गुप्ता ने शिव भजन संध्या में पधारे गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुए पिछले वर्ष शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित की गई विशाल रथयात्रा में सहयोग करने वाले सहयोगीयों संस्थाओं व स्वयं सेवकों हैलपिंग  हैंडस क्लब से रमन गोयल, अवनीश मितल, जोनी गुप्ता, गगन गुप्ता, रामप्यारी मंदिर से अशोक वर्मा, के.के.थम्मन, धारीशाह, शविन्द्र ऐबट,जिन्दगी फांऊडेशन, जनता सेवक संघ, शिव शक्ति सेवा दल, सुरिन्द्र कुमार, संजय कपूर, नवनीत मल्हौत्रा, जन कल्याण सेवा सोसायटी संजीव बांसल, शैलेश मल्हौत्रा, राज वर्मा, साहिल खुराना, जे.के.बिल्ला, रजिन्द्र सैनी, संजीव बांसल, महिला मंडल से रेखा शेखावत, सुमन वर्मा, संतोष वर्मा, ललिता रानी, ऊषा सैनी, वीना शर्मा, सुनीता शर्मा को संत समाज की तरफ से विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व संत समाज का स्वागत राकेश चौधरी, लवली थापर, फकीर चंद ने परमपरागत ढंग से किया। समारोह में पधारे गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत प्रवीण मल्हौत्रा, अनिल बांसल और राकेश शाही ने किया। सदस्यों का रजिस्ट्रेशन सौरव वर्मा और दिनेश वर्मा ने किया। नीरज वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से इस वर्ष शिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल रथ यात्रा 15 फरवरी को संत समाज के सान्धिय में सिविल अस्पताल के समीप से आयोजित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment