लुधियाना--- भारत सरकार द्वारा चलाए गए 'स्वच्छ भारत' अभियान के तहत निष्काम विद्या मंदिर स्कूल अम्बेडकर नगर की ओर से एक रैली निकाली गयी। रैली का आरंभ जिला अकाली दल-2 के प्रधान हरभजन सिंह डंग व भाजपा मीडिया प्रभारी संजीव मल्होत्रा द्वारा किया गया। यह रैली स्कूल से शुरू हो कर मॉडल टाउन,डुगरी रोड, धक्का कलोनी से होते हुए स्कूल में आकर खत्म हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में बैनर उठाए हुए थे जिन पर शहर को साफ रखने, गंदगी न फैलाने,खड़े पानी मे मच्छर मक्खी पैदा न होने देने, घर की साफ़ सफाई रखने तथा वातावरण शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधे लगाने जैसे प्रेरणादायक सलोगन लिखे थे। विद्यार्थियों ने शहर वासियों को सफाई के प्रति जागरूक करने केे लिए गली मुहल्लों में झाड़ू लगा कर सफाई की और सडक़ों पर गिरे हुए कागज, लिफाफो को उठा कर कूड़े दान में डाला। स्कूल प्रबंधक कमेटी के केवल कृष्ण सूद,एस के वोहरा व अन्नु शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ अपने विचार सांझे करते हुए कहा की वातावरण की संभाल के लिये सभी को आगे आना होगा और अपने आस पास की साफ़ सफाई का ध्यान रखना होगा तभी हम देश को स्वच्छ बना सकते है।
No comments:
Post a Comment