लुधियाना-(शिवराज )नैशनल पैंथर्स पार्टी ने पार्टी के पंजाब चेयरमैन कमलजीत सिंह पप्पू की अध्यक्षता में सलेम टाबरी में आयोजित समारोह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कमलजीत पप्पू ने स्व. इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा गादी की तरफ से देश हित में दिए बलिदान पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होने देश के प्राण न्यौछावर करके दुश्मन देश के इशारे पर देश की एकता को तारपीडों करने वाले देश विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब दिया। वहीं देश की जनता को देश की खातिर हर बलिदान देने का संदेश दिया। इस अवसर पर राम राज सिंह, करतार सिंह, वरजीत सिंह, वसीम अहमद, गुरदीप सिंह, शाहिब मलिक, दीपक कुमार, हीरा लाल कपूर, अबुल कलाम, मुकेश कुमार, राम प्रताप, फजलुररहमान, अजय कुमार सोनी, भगन राम सिहत अन्य भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment