Sunday 23 November 2014

चिराग तले अँधेरा,जिलाधीश कार्यालय के समीप गंदगी भरे माहौल में बिकती है खाद्य सामग्री

लुधियाना--- गंदगी के कारण फैलने वाली बीमारियों से बचाने के जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किए  जाते हैं। जिसके तहत गंदगी न फैलाने अपने आस पास गंदा पानी न खड़ा होने तथा बिना ढके खाद्य सामग्री को खाने व बिक्री न करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है। इसके अलावा कानूनो की अव्हेलना करने वाले का चालान काट भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दी जाती है। इतना कुछ होने के बाद भी न तो बिक्रेता सुधरते हैं और न ही आम व्यक्ति। जिलाधीश कार्यालय के बिलकुल नजदीक खुले में खाद्य सामग्री बेचने वालों की कमी नहीं है। बचत भवन के पास अनेकों खाद्य सामग्री बिक्रेता बिना किसी खौफ के कुल्चे छोले,चाय,परांठे इत्यादि को गंदगी भरे माहौल में बिना ढके रख कर बेच रहें। इन खाद्य सामग्रियों पर मक्खियाँ,बारीक मच्छर भिनभिनाते रहते हैं,जो मानवीय जीवन के साथ सीधा खिलवाड़ है। शहर के विभिन्न इलाकों में समय समय पर छापा मारी कर ऐसे खाद्य सामग्री बिक्रेताओं पर कार्रवाई की जाती है जो गंदगी भरे माहौल में बिना ढके खाने-पीने का सामान बेचते हैं और जिसका सेवन करने से स्वास्थ्य बिगड़ जाता है। परन्तु जिलाधीश कार्यालय के आस पास बनी दुकानो,रेहडिय़ों पर खाने-पीने का सामान बेचने वालों पर कोई कार्यवाई नहीं होती। आम लोगों में चर्चा है कि कुछ रसूखदार व्यक्तियों की छत्रछाया होने के कारण लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वार्ना जिलाधीश कार्यालय के समक्ष सामान बेचने वाले प्रशासनिक अधिकारियों की निगाह से कैसे चूक सकते हैं? यह सब देख चिराग तले अँधेरा वाली कहावत चरितार्थ दिखाई देती है।

No comments:

Post a Comment