*जिला लुधियाना के नौजवानो को ॥ से ढ्ढ दिसंबर को जारी होंगे टोकन
लुधियाना-(शिवराज )जिला लुधियाना,मोगा,रूपनगर व अजीतगढ़ (मोहाली)के नौजवानो को फ़ौज में भर्ती करने के लिए सैनिक भर्ती कार्यालय,ढोलेवाल काम्पलैक्स लुधियाना द्वारा 7 से 16 दिसंबर तक खुली भर्ती रैली की जा रही है,जिसमें सिपाही (जनरल ड्यूटी)सिपाही कलर्क/स्टोर कीपर टैकनीकल और सिपाही तकनीकी पदों पर भर्ती की जाएगी।इस संबध में जानकारी देते हुए सहायक रिक्रूटमैंट अधिकारी सूबेदार मेजर शीश राम ने बताया कि 7 दिसंबर को जिला अजीतगढ़ (मोहाली)के नौजवानो को और आउटसाइडर सैक्शन के नौजवानो को टोकन जारी किये जायेंगे,जबकि 8 दिसंबर को जिला लुधियाना की तहसीलों लुधियाना दक्षणी,पूर्वी,पच्छमी,केंद्री और खन्ना के नौजवानो को टोकन जारी किये जायेंगे।ढ्ढ दिसंबर को भी जिला लुधियाना की तहसीलों रायकोट,पायल,जगरांव और समराला को टोकन दिए जायेंगे। ्रञ्च दिसंबर को जिला रूपनगर की तहसीलों चमकौर साहिब,नंगल व नूरपुर बेदी को टोकन जारी होंगे जबकि ्र्र दिसंबर को जिला रूपनगर की तहसीलों श्री आनंदपुर साहिब और रूप नगर.। ्रक्च दिसंबर को जिला मोगा की तहसीलों मोगा,निहाल सिंह वाला और वधनी कलां।्रष्ट दिसंबर को जिला मोगा की तहसीलों बाघापुराना,धर्मकोट और चारों जिलों के एनसीसी के (सी) प्रमाणपत्र धारक उम्मीदवारों को टोकन दिए जाएंगे। ्र फरवरी को पास हुए उम्मीवार को लिखित परीक्षा देनी होगी।
No comments:
Post a Comment