लुधियाना-(हरजीत)
म्यूनिसपल कर्मचारी संयुक्त कमेटी ने नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर जी के सिंह से मुलाकात करके उन्हें सफाई सेवकों व सीवरमैनों को दरपेश मुश्किलों व मांगो से अवगत करवाया। और मृतक कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्यों को गुजर बसर के लिए नौकरी देने की मांग की। नगर निगम कमिश्नर ने म्यूनिसपल कर्मचारी संयुक्त कमेटी के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वह जल्दी ही उनकी तरफ बताई सम्सयाओ व मांगो पर गौर करके संबधित अधिकारियों से बातचीत करके इसका समाधान खोजने के प्रयास करेंगे। म्यूनिसपल कर्मचारी संयुक्त कमेटी के सदस्यों विजय कामरेड, दीपक हंस, सुरजीत जगपाल, भरीरथ पालीवाल, शाम लाल, अशोक कुमार, सुरिन्द्र चनालिया , प्रीतम, नरेश नाहर, बिन्नी हंस और राकेस चौधरी ने कमिश्नर से हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए बताया कि कमेटी ने निगम कमिश्नर के समक्ष सीवरमैनो व सफाई सेवको पक्का करने, मृतक सफाई सेवको के परिजनो को नौकरी देने जैसे अनेक मसलो से अवगत करवाया है। उन्होने निगम प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर नए कमिश्नर ने भी पूर्व अधिकारियों की तरह हमारी मांगो की तरफ ध्यान न दिया तो म्यूनिसपल कर्मचारी संयुक्त कमेटी सडक़ों पर उतर कर विरोध जताएगी।
म्यूनिसपल कर्मचारी संयुक्त कमेटी ने नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर जी के सिंह से मुलाकात करके उन्हें सफाई सेवकों व सीवरमैनों को दरपेश मुश्किलों व मांगो से अवगत करवाया। और मृतक कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्यों को गुजर बसर के लिए नौकरी देने की मांग की। नगर निगम कमिश्नर ने म्यूनिसपल कर्मचारी संयुक्त कमेटी के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वह जल्दी ही उनकी तरफ बताई सम्सयाओ व मांगो पर गौर करके संबधित अधिकारियों से बातचीत करके इसका समाधान खोजने के प्रयास करेंगे। म्यूनिसपल कर्मचारी संयुक्त कमेटी के सदस्यों विजय कामरेड, दीपक हंस, सुरजीत जगपाल, भरीरथ पालीवाल, शाम लाल, अशोक कुमार, सुरिन्द्र चनालिया , प्रीतम, नरेश नाहर, बिन्नी हंस और राकेस चौधरी ने कमिश्नर से हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए बताया कि कमेटी ने निगम कमिश्नर के समक्ष सीवरमैनो व सफाई सेवको पक्का करने, मृतक सफाई सेवको के परिजनो को नौकरी देने जैसे अनेक मसलो से अवगत करवाया है। उन्होने निगम प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर नए कमिश्नर ने भी पूर्व अधिकारियों की तरह हमारी मांगो की तरफ ध्यान न दिया तो म्यूनिसपल कर्मचारी संयुक्त कमेटी सडक़ों पर उतर कर विरोध जताएगी।