Thursday 4 December 2014

लूटमार करने की योजना बनाते कथित लुटेरे काबू

लुधियाना-(सम्राट) थाना डिवीजन नंबर 5 के प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार कोचर मार्किट के चौंकी इंचार्ज ने विगत दिवस नरेंद्र उफऱ् नीरज पुत्र गुरमीत सिंह निवासी दशमेश नगर ,मंदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी चिमनी रोड ,अजय उफऱ् बंटी पुत्र स्वराज सिंह निवासी गांव सुनेत ,विजय कुमार उफऱ् राजा पुत्र राम प्रसाद निवासी गांव बाड़ेवाल  व आकाश शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी शहीद भगत सिंह नगर (सभी लुधियाना निवासी) को किसी बड़े सुनार को लूटने की योजना बनाते हुए काबू किया है.। काबू किये गए आरोपियों से रक कमानीदार चाकू,दो सोने की वालियाँ,दो सोने की अंगूठियां,दो पैरों में पहनने वाले बिछुए चांदी के, एक कृपाण बिना मयान,6 मोबाईल,300 ग्राम नशीला पावडर,एक कृपाण बरामद,दो मोटर साईकिल,लोहे की रॉड,एलसीडी,एक कैमरा,डीवीडी,स्पीकर,एक लैपटाप,लोहे की दात बरामद हुए हैं.। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 399/402 व आम्र्ज एक्ट की धारा 22/54/59  तथा एनडीपी एस एक्ट की धारा 22-61-85 के तहत थाना डिवीजन नंबर 5 में मामला दर्ज कर लिया गया है.। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा,पुलिस को और भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment