Friday 19 December 2014

पंजाबी मूवी ‘क्रॉस कनेक्शन’ की स्टारकास्ट पहुंची लुधियाना

लुधियाना-(राज ) आने वाले पंजाबी फिल्म ‘क्रॉस कनेक्शन’ की पूरी स्टार कास्ट आज लुधियाना में सॉलिटेयर सिनेमाज में फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंची। पहुंचने वाली स्टार कास्ट में श्री निशांत भारद्वाज, डायरेक्टर, जसबीर ढिल्लों ,ढिल्लों क्रिएशंस ,लीड प्लेयर गैरी बड़ैच और सुमनदीप शामिल थे। ङ्क्त फिल्म का निर्माण जसबीर ढिल्लों ने किया है। उन्होंने इससे पहले कई फिल्मों की लाइन प्रोडक्शन और कास्टिंग की हैं जिनमें जब वी मैट, देव डी, लव आज कल और गुरदास मान, बब्बू मान, हरभजन मान आदि सितारों की कई फिल्में भी शामिल हैं। फिल्मों में काम करने के बाद वे फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में आ गए और उन्होंने ढिल्लों क्रिएशंस बैनर की स्थापना की। उन्होंने टेलेंट हंट शो ‘कला संगम’ को 2010 में प्रोड्यूस किया और इसे काफी सराहा भी गया। उन्होंने बेहद हिट राजस्थानी फीचर फिल्म टांको भिड़ गयो, को इस साल मई में ही प्रस्तुत किया है। क्रॉस कनेक्शन फिल्म के निर्देशक श्री निशांत भारद्वाज ने अपनी शुरुआत महान फिल्म निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी के साथ सहायक के तौर पर काम करने के साथ की। उनकी अन्य फिल्मों में छोटी सी मुलाकात, चंदरी उधासी माहरो बीर, लाला हरदोल, मेरी प्यारी नि मो और टांको भिड़ गयो, को भी काफी सराहा गया है।फिल्म को संगीत निर्देशन रि मी धर ने दिया है,जबकि  बलबीर सिंह ढिल्लों ने फिल्म के गीत लिखे हैं। सुधीर शर्मा फिल्म के लेखक हैं ।  नैंसी जौहल भी क्रॉस कनेक्शन के साथ फिल्मों के क्षेत्र में अपनी नई शुरुआत कर रही हैं। सुमनदीप  जानी वाली रंगमंच कर्मी हैं। लीड प्लेयर गैरी बड़ैच डिस्कवरी चैनल पर नियमित काम करते हैं  और उन्होंने अपने फिल्मी कैरिअर की शुरुआत बब्बू मान के साथ उनकी फीचर फिल्मों हश्र और एकम के साथ की थी। इस फिल्म में बागी भंगू जसबीर ढिल्लों, अनिता शब्दीश, राजिंदर रोजी और रमन ढिल्लों आदि ने भी काम किया हैं।

No comments:

Post a Comment