Friday 5 December 2014

नकली इंकम टैक्स अधिकारी बन ख़ुशी राम एंड सन्ज़ के मालिक के घर छापा मारने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया काबू

*एक आरोपी विजीलैंस ब्यूरो का है डिसमिस सब-इंस्पैक्टर 

लुधियाना-(सम्राट)विगत दिनों शहर के प्रख्यात ख़ुशी राम एंड सन्ज़ के मालिक राकेश  कुमार के सराभा नगर स्थित घर में लुटेरे गिरोह के सदस्यों ने नकली इंकम टैक्स अधिकारी बन कर घर में घुस तलाशी लेते हुए 15-20 लाख रुपये व घर में लगे कैमरों के डीवीआर लेकर फरार हो गए थे को पुलिस टीम ने काबू कर लिया है.। गिरोह के संबध में प्रैस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान ने बताया कि उक्त लुटेरे गिरोह के के एक सदस्य ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और तीन व्यक्तियों ने अपने हाथों में हथियार पकडे हुए थे,जिन्होंने घर की तलाशी लेते हुए 15-20 लाख रुपये लूट लिए। आरोपियों के खिलाफ भारतीय धनद संहिता की धारा 170,171,420,506,395 के तहत थाना सराभा नगर में मामला दर्ज कर लिया गया था।इस मामले की तफतीश एडीसीपी क्राईम हरमोहन सिंह व जसविंद्र सिंह एसीपी क्राईम,इंस्पैक्टर राजन परमिंद्र सिंह इंचार्ज सीआईए-1 तथा थाना प्रभारी सराभा नगर को सौंपी गयी थी,गुप्ता सूचना के आधार पर गिरोह के नौ सदस्यों को काबू कर लिया गया.। पुलिस कमिश्नर श्री बान ने बताया कि पूछ ताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि 16 नवंबर को उन्होंने ख़ुशी राम एंड सन्ज़ के घर में वारदात को अंजाम दिया।उन्होंने बताया कि जरनैल सिंह उफऱ् मान उफऱ् गुगला पुत्र काला सिंह निवासी गांव किशनपुरा कलां थाना धर्मकोट जिला मोगा पुलिस कर्मचारी बना हुआ था.। हरिंद्र सिंह उफऱ् बिटरा पुत्र जगमेल सिंह निवासी गांव रकवा थाना दाखा जगरांव इंकम टैक्स इंस्पैक्टर बना हुआ था जबकि सतनाम सिंह उफऱ् बब्बू पुत्र जगन सिंह निवासी गांव चूहड़ चक्क थाना अजीतवाल जिला मोगा मुंशी बना हुआ था.। श्री बान के अनुसार छहिंबर सिंह पुत्र सज्जन सिंह निवासी गांव डांगरिया थाना सदर जगरांव इंकम टैक्स कलर्क बना हुआ था तो जगतार सिंह उफऱ् तारी पुत्र रुलदू सिंह निवासी गांव मल्ला थाना हठूर जगरांव वारदात में इस्तेमाल की गयी इंनोवा गाड़ी का ड्राईवर था.। हरिंद्र सिंह उफऱ् बिटरा पुत्र जगमेल सिंह निवासी गांव रकबा थाना दाखा जगरांव चौंकीदार बना था व सरबजीत सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी गांव मल्लां थाना हठूर जगरांव जोकि कोठी के बाहर निगरानी कर रहा था। पूछ ताछ में पुलिस को यह भी जानकारी हासिल हुई है कि जरनैल सिंह उफऱ् मान उफऱ् गबला विजीलैंस ब्यूरो जिला मोगा का डिसमिस सब-इंस्पैक्टर है। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी लुधियाना के नजदीकी गांव में रह रहे थे। काबू किये गए आरोपियों से पुलिस ने 6 जि़ंदा कारतूसों सहित एक 32 बोर की रिवाल्वर,नकली खिलौना पिस्तौल,पुलिस की वर्दी,5,30,000 रुपये और वारदात में इस्तेमाल की गयी इनोवा गाड़ी बरामद की है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा। आरोपियों से और कुछ अहम खुलासे होने की पुलिस को संभावना है।  

No comments:

Post a Comment