Thursday 18 December 2014

कौंसिल ने हिन्दू पुत्तरी पाठशाला के जरूरतमंद बच्चों को बांटे 70 गर्म कंबल

लुधियाना-(ठाकुर) सामाजिक  संस्था लुधियाना सिटीजन कौंसिल की  और से चलाई गई मुहिम के तहत हैबोवाल, चूहड़पुर रोड़ स्थित हिन्दू पुत्तरी पाठशाला स्कूल में जरूरतमंद परिवारों के 70 बच्चों को सर्दी की ठिठुरन से बचाने के लिए गर्म कंबल बांटे गए। 
इस अवसर पर कौंसिल के चेयरमैन दर्शन अरोड़ा ने कहा कि यहां अधिकरतर वे बच्चें है जिनकी माताएं घरों में काम करती है ओर पिता मेहनत मजदूरी करके दो वक्त की रोटी कमाते है। उन्होंने कहा कि स्कूल इन बच्चों को फ्री शिक्षा के साथ-साथ किताबे, वर्दी व खाना भी देता है इससे बढक़र कोई पुण्य कार्य नहीं है। कौंसिल के उप चेयरमैन अशोक धीर ने कहा कि संस्था द्वारा 1 हजार कंबल जरूरतमंद बच्चों को बांटने का लक्ष्य रखा गया है जिसे शीघ्र पुरा कर लिया जाएगा। यह सब कौंसिल सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह नेक कार्य इसी तरह निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों व संस्था के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के पेशावर में स्कूल में तालिबानी हमले में मारे गए बच्चों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। स्कूल के चेयरमैन विनय आदया ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के लिए जो यह कदम उठाया गया है वह सराहनीय है। इस अवसर पर कौंसिल के उपचेयरमैन अशोक धीर, प्रधान राजिन्द्र सिंह बसंत, ज्योतिषाचार्य सुख्मिन्द्र,  कीमती रावल, अजीतपाल सिंह, दीपक पुरी, रमनजीत लाली, राजन मग्गो, जगदीश आनन्द, भीमसेन छाबड़ा, डा.एस.बी.पांधी, अजिन्द्र सिंह सोढ़ी, रविनंदन शर्मा, आई.एस. खन्ना, सुनील जसूजा, ओमजी, नवल कौड़ा, प्रेम ग्रोवर, अजय सिद्धू, रजनीश जैन, अमन मल्हौत्रा, परगट सिंह, कमल सहगल, कमलेश धीर, गुलशन थम्मन, आनन्द सूद, सुरिन्द्र मोहन आदया, सुरेखा सहगल, स्वीटी बत्ता, रमा लिखी आदि ने अपना सहयोग दिया। 

No comments:

Post a Comment