Tuesday 9 December 2014

ट्रैफिक समस्या को लेकर ‘लुधियाना चण्डीगढ़ क्यों नहीं बन सकता?’’ डाक्यूमेंट्री की शूटिंग संपन्न

लुधियाना-(सम्राट) रक्षा ज्योति फाउडेशन द्वारा ट्रैफिक समस्या को लेकर बनाई जा रही फिल्म ‘‘लुधियाना चण्डीगढ़ क्यों नहीं बन सकता?’’ का सफल शूट शहर के विभिन्न हिस्सों में किया गया। जिस में मीडिया वर्क तथा जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। फाउडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशिवनी बहल ने विशेष रूप से सभी का आभार व्यक्त किया। आम जनता का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इस शूट के दौरान आम नागरिकों द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त हुआ तथा उन्होंने ट्रेफिक नियमों की पालना करने का प्रण लिया। शूटिंग के दौरान पुलिस कमिश्रर प्रमोद बान, जिलाधीश  रजित अग्रवाल, डीआईजी लुधियाना रेंज जी.एस. ढिल्लों, डीसीपी श्रीमती निलांबरी जगदले के अलावा एडीसीपी ट्रैफिक गुरदीप सिंह, जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी अनिल कुमार गर्ग,एसीपी ट्रैफिक  डा. रिचा अग्निहोत्री, एसीपी साउथ रुपिंदर कौर सरां के साथ स्कूलों के प्रिंसीपल व छात्र तथा शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपना संदेश दिया। जिलाधीश रजत अग्रवाल ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह टैफिक नियमों की पालना करे तथा छोटी आयु में स्कूली छात्र किसी भी प्रकार के वाहन चलाने से गुरेज करें और स्कूल जाने के लिए सिर्फ स्कूली बसों का ही उपयोग करें। ऐसा करने से स्कूली छात्र दुर्घटनाओं का शिकार होने से बचेंगे । डीसीपी निलांबरी जगदले ने कहा कि ‘‘लुधियाना चण्डीगढ़ क्यों नहीं बन सकता? ’’ फिल्म बनाने में सहयोग देकर एक अच्छे नागरिक होने का उदाहरण दें और लुधियाना शहर को चण्डीगढ़ की तरह ट्रैफिक  मुक्त शहर बनाएं। डीआईजी लुधियाना रेंज  जी.एस. ढिल्लों ने नेशनल हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वह हमेशा सही लाईन का प्रयोग करें तथा शराब पीकर अपना वाहन न चलाएं ताकि दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।  अशिवनी बहल ने बताया कि अगामी दो दिनों में चण्डीगढ़ में उनकी पूरी टीम द्वारा ट्रेफिक व्यवस्था को शूट किया जायेगा तथा इस के साथ ही उन्हेंने स्कूलों के प्रबंधकों से अपील की कि वह अपने स्कूल में ट्रेफिक समस्या के प्रति एक विशेष पीरीयड लगाएं जिसमें छात्रों को ट्रेफिक की समस्या के लिए जागरुक किया जाये।श्री बहल ने  कहा कि फाउडेशन का प्रत्येक सदस्य एसीपी घरुव दहिया को पूर्ण सहयोग देगा तथा उनके साथ हर समय खड़ा रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस डाकूमैंटरी रिलीज समारोह पर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित भी किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment