Wednesday 17 December 2014

बग्गा ने मैरिज पैलेस संचालको से बैठक कर किया समस्याओं का समाधान

* मौके पर मौजूद कर व आबकारी विभाग के अधिकारियों को समाधान के दिए आदेश
लुधियाना--- व्यापार ट्रेड बोर्ड (कर व आबकारी) पंजाब सरकार के चेयरमैन और अकाली दल लुधियाना शहरी-1 के अध्यक्ष मदन लाल बग्गा  ने बुधवार को फिरोजपुर रोड स्थित शहनशाह पैलेस में लुधियाना मैरिज पैलेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों  के साथ बैठक करके मौके पर ही मौजूद आबकारी व कर विभाग के एईटीसी-1 पवन गर्ग, एईटीसी-2 राजिन्द्र कौर और एईटीसी-3 एच एस गोत्रा को दिशा निर्देश देकर स्थानीय स्तर पर हल होने वाली सम्सयाओं का तुरन्त समाधान करने के लिए कहा। बैठक के दौरान एसोसिएशन की तरफ से मैरिजों पैलेसों में शराब के सेवन का परमिट सिस्टम खत्म करके ग्राहकों की बजाए मैरिज पैलेस संचालकों से एकमुश्त टैक्स वसूलने के प्रावधान को लागू न करने के सुझावों पर मदन लाल बग्गा  ने मैरिज पैलेस एसोसिएशन सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वह इस बारे में जल्दी ही राज्य के उपमुख्यमंत्री व संबधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके मैरिज पैलेस एसोसिएशन को राहत दिलवाने के प्रयास करेंगे। बग्गा
 ने पंजाब सरकार की व्यापार व व्यापारी हितैषी नितियों की जानकारी देते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने राज्य के अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर पहले ही राज्य के व्यापार व उद्योग को प्रफूल्लत करने के लिए राज्य के व्यापारीयों व उद्योगपतियो के साथ दोस्ताना संबध कायम करके उनके सुझावों के अनुसार ही नितियां तैयार करने की हिदायत करके दोस्ताना संबध कायम करने को कहा है। एसोसिएशन अध्यक्ष अमरजीत सिंह संत ने मदन लाल बगगा का धन्यवाद करते हुए कहा कि बगगा ने आज पहल करके खुद मैरिज पैलेसों के संचालकों से बातचीत करके सम्सयाओं के सामधान का जो प्रयास किया है। उसके लिए हम बगगा का धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर मैरिज पैलेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह संत, सरंक्षक सुर्दशन जैन भोला, सचिव साहिल सूद,जतिन्द्र टिंकू, सरवण सिंह, अशवनी भाटीया, जसबीर सिंह, इंद्रजीत खुराना, जतिन्द्र सिंह बेदी सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment