Monday 22 December 2014

जगदेव सिंह जस्सोवाल के देहांत पर मुख्यमंत्री बादल ने किया दु:ख का प्रगटावा

लुधियाना-(सम्राट) पंजाब के मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल ने पंजाबी सभ्याचार के नायक जगदेव सिंह जस्सोवाल के निधन पर गहरे दु:ख का प्रगटावा किया है । जस्सोवाल का आज सवेरे संछिप्त बीमारी के बाद  स्थानीय दयानंद अस्पताल में निधन हो गया वह 80 वर्ष के थे और अपने पीछे पत्नी दो बेटों को छोड़ गए हैं। अपने शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने जस्सोवाल को एक उच्च हस्ती और सभ्याचारक दूत बताया,जिन्होंने पंजाब और पंजाबियत को प्रफुल्लित करने के लिए बहुत बड़ा योगदान डाला।  जस्सोवाल के अंथक प्रयासों से पंजाब की अमीर विरासत और शानदार सभ्याचार ने प्रान्त के कोने कोने के अलावा विदेशों में भी अलग प्रख्याती हासिल की । जस्सोवाल पंजाबी सभ्याचार व विरासत के समानार्थी थे जिन्होंने  उभर रहे कलाकारों खास कर पंजाबी लोक गायकों को प्रेरित करने में अपनी  विशेष भूमिका अदा की,जिस कारण वह विदेशों में बस रहे पंजाबियों की दिल की धडक़न बन गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जस्सोवाल के निधन से साहित्य और सभ्याचार के क्षेत्र में कभी न पूरा होने वाला घाटा पड़ा है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता । जिक्रयोग है कि जस्सोवाल प्रोफ़ेसर मोहन सिंह यादगारी फाउंडेशन के संस्थापक व प्रधान थे जिन्होंने पंजाब में सभ्याचारक विरासत को पुनर्जीवित किया। मुख्य मंत्री के अतिरिक्त पंजाबी साहित्य अकैडमी व कई लेखकों तथा गायकों ने गहरे दु:ख का प्रगटावा किया है.। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर एक बजे लुधियाना में किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment