Sunday 7 December 2014

दिशा वैलफेयर ट्रस्ट ने वाहनों पर लगाए रिफलैक्टर

लुधियाना-(सम्राट)दिशा वैलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों ने आज समराला चौंकख्, चीमा चौंक, जमालपुर चौंक में ट्रैफिक पुलिस की सहायता से धीरे चलने वाले वाहनों पर रिफलैक्टर लगाए। वाहनों पर रिफलैक्टर लगाते हुए दिशा के प्रधान रिंकल बेदी ने कहा कि सडक़ सुरक्षा से हम हर साल देश में लाखों  लोगों की जान बचा सकते है। उन्होनें कहा कि छोटी सी लापरवाही कई बार बड़े हादसे का कारण बन जाती है। लोगों को वाहन की ब्रेकों, क्लच, लाइटों इत्यादि की समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के डा.प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि दिशा द्वारा जल्द ही नगर में नि:शुल्क एेंबुलैंस सेवा का आगाज किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर में ट्रैफिक समस्या के निदान व सडक़ हादसों को कम करने के लिए पुलिस-प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा।इस अवसर पर महेश वर्मा, गुरप्यार सिंह, सुनील शर्मा, ओंकार सिंह, नितेश गर्ग,अभिशेकचोपड़ा के अलावा ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई. कश्मीरा सिंह व विजय कुमार भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment