Thursday, 18 December 2014

सभी धर्मो के प्रतिनिधयों ने पाकिस्तान मेें आंतकी हमले के शिकार हुए मासूम बच्चों को भेंट की श्रद्धाजंलि

* बाबा जसवंत सिह,  बाबा कुलवंत भल्ला , पास्टर दरबारा सिंह और मुस्तकीम अहरारी ने जताया शोक 
लुधियाना-(सम्राट ) एक्टिव एंटी क्रप्शन ग्रुप की तरफ से पाकिस्तान में आंतकी हमलें में मारे गए मासूमों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए बुधवार देर शाम ईसा नगरी पुली से मिनी रोज गार्डन तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। बाबा जसवंत सिंह नानकसर वाले, कैलवरी चर्च के पास्टर दरबारा सिंह, बाबा कुलंवत भल्ला जी और जामा मस्जिद के प्रतिनिधि मस्तकीम अहरारी सहित विभिन्न धार्मिक, समाजिक व राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों स्कूली छात्रों व एक्टिव एंटी क्रप्शन ग्रुप के सैंकड़ों सदस्यों ने कैंडल मार्च में शामिल होकर पाकिस्तान में आंतकियों का शिकार होने वाली मृतक मासूम ंिजदगीयों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए मानवता के कातिल आंतकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने की मांग की। एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप के अध्यक्ष रमेश बांगड़ और युवा नेता गुरदीप सिंह गोशा ने कैंडल मार्च में उपस्थित सभी वर्गो के लोगो की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कैंडल मार्च में हिन्दू,मुस्लिम ,सिख, इसाई भाई भाई के नारे के तहत एक्त्रित हुए सभी धर्मो व वर्गो के लोगो ने आज गुलदस्ते के रुप में प्रर्दशन करके विश्व में जेहाद के नाम पर आंतक फैला कर फिरकाप्रस्ती का खेल खेलने वाली ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देकर साबित किया है कि फिरकाप्रस्त ताकतें हमारे बीच फूट डालने में सफल नहीं हो सकती। उन्होने संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से आग्रह किया कि वह एकजुट होकर आंतकी ताकतों को ध्वस्त करने के प्रयास करें। इससे पूर्व हरिन्द्रा माडल स्कूल, और बी आर अंबेदकर स्कूल के बच्चों ने भी आंतकवाद के हाथों मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर गुरप्रीत राजू, कुनाल सचदेवा, सेवक ग्रेवाल, राजीव लव्ली, मनप्रीत शिब्बू, करन बांगड़, रजत बांगड़, सुरजीत सचदेवा, गुरप्रीत हैप्पी, चन्नप्रीत नीटू, नरेश लौदिया, कर्मजीत सिंह मान, सुखदेव सोढी व नवनीत सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment