Monday 8 December 2014

शिव सेना युवा मोर्चा ने आरोपियो की गिरफ्तारी न होने के विरोध में मोमबतियां जलाकर किया नैशनल हाइवे जाम

लुधियाना--- शिव सेना युवा मोर्चा के सदस्यों ने टिब्बा रोड निवासी महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी  ससुर बलबीर सूद व उसका साथ देने वाले पति राज कुमार सूद, ज्येष्ठ दीपक सूद, देवर सचिन सूद और सास नीलम रानी को गिरफ्तार न करने के विरोध में रविवार शाम करीब 6 बजे 7 बजे तक करीब एक घंटे तक थाना बस्ती जोधेवाल के समीप मोमबतियां जलाकर नैशनल हाइवे जाम करके विरोध जताया। शिव सेना युवा मोर्चा की जिला इकाई के अध्यक्ष प्रेम खेड़ा, पंजाब प्रवक्ता अवधेश शर्मा, जिला चेयरमैन  विकास विक्की और जिला प्रभारी हरीश चौधरी के नेतृत्व में एकित्रत हुए शिव सैनिकों ने टिब्बा रोड चौंकी इंचार्ज एएसआई सोमनाथ को सस्पैंड करने की मांग करते हुए कहा कि चौंकी इंचार्ज सोमनाथ अपनी ही बहू से दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुलिस कर्मचारी बलबीर सूद व उसके पारिवारिक सदस्यों को बचाने के प्रयास कर रहें है। थाना बस्ती जोधेवाल के एस एच ओ हरपाल सिंह ग्रेवाल ने शिव सैनिको के समक्ष मान मन्नौवत करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मौके पर ही पलिस पार्टी भेज कर जाम खुलवाया । प्रेम खेड़ा और अवधेश शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों पर थाना बस्ती जोधेवाल में 24 नवंबर 2014 को आईपीसी की धारा 376,120-बी के तहत एफआईआर न. 316 दर्ज होने के 12 दिन बीतने पर भी पुलिस ने न तो पुलिस ने पीडि़ता का मैडिकल चैकअप करवाया है और न ही आरोपियों के गिरेबान पर हाथ डालने की हिम्मत जुटाई है। जबकि शिव सेना युवा मोर्चा के सदस्यों ने उपरोक्त आरोपियो में से तीन आरोपियो पीडि़ता की सास नीलम रानी,पति राज कुमार सूद और जेठ दीपक सूद को पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवाया था। मगर एएसआई सोमनाथ ने उसे एक घंटे के भीतर ही छोड़ दिया। उन्होने आरोप लगाया कि पुलिस ने स्वीकार किया है कि राजनितिक दबाव के चलते उन्हें मजबूरीवश आरोपियों को छोडऩा पड़ा। शिव सेना नेताओ ने आरोप लगाया कि पुलिस की तरफ से राजनितिक मजबूरी में छोडऩे के बयान की उनके पास विडियों रिर्काडिंग भी है । इस अवसर पर अंकुश टंडन,लाल सिंह, राहुल ध्वन, विक्की, मनु कुूमार, सुक्खा, बंटी , सन्नी मेहरा, रमन कुमार, पवन कुमार, गौरव टंडन, सुखदेव सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment