Sunday 28 December 2014

सिटी बसों को ठेके पर 125 रुपये प्रतिदिन के किराए पर देने का शिव सेना ने उड़ाया मजाक

लुधियाना-(सम्राट) सिटी बस को चलाने के लिए प्रतिदिन के 125 रुपये ठेके पर देने का उपहास उड़ाते हुए शिव सेना पंजाब ने नगर निगम को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा कि महानगर में तीन लाख रुपये की कीमत वाला ऑटो किराये पर चलाने के लिए प्रतिदिन 300 रुपये पर मिलता है और 40 लाख रुपये की मिलने वाली बस का किराया मात्र 125 रुपये होना अपने आप में एक मजाक है। सेना के चेयरमैन राजीव टंडन ने कहा कि यदि इस रेट पर बस देनी ही थी तो पंजाब के बेरोजगारों को मुहैया करवाई जाए जिससे वह अपना रोजगार कमा सके। शिव सेना ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत पंजाब सरकार ने करीब 6 महीने सिटी बसों का चक्का जाम रखा और अब मुफ्त के भाव अपने चहेतों को चलाने के लिए दे रही है। टंडन ने कहा कि शिव सेना 270 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराया भरने के लिए तैयार है.। उन्होंने कहा कि उनका संगठन इन बसों को बेरोजगारों को चलाने के लिए देगा जिससे वह रोजगार कमा कर अपना भरण पोषण कर सकेंगे। टंडन ने कहा कि जनता की मेहनत की कमाई को बिना किसी ठोस योजना के बर्बाद करने वालों के खिलाफ शिव सेना कानूनी कार्यवाई करवाएगी। हिन्दू संयुक्त मोर्चे के वरुण मेहता व राकेश अरोड़ा ने  नगर निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम अधिकारियों को जानत की कोई फि़क्र नहीं वे अपनी जेबें भरने के लिए सरकारी खजाने को खऱाब कर रहे हैं.। इस अवसर पर मोती भनोट,अश्वनी चोपड़ा,सनी कालिया,विनोद शर्मा,शक्ति डाबी,प्रिंस शर्मा,विकास ग्रोवर,राहुल भजनी,साहिल विज,दीपांशु बहल,हैपी,कारन बराड़,रोहित जुनेजा आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment