लुधियाना-(सम्राट) नगर निगम द्वारा नए टैक्स लगाने की भनक के लगते ही शिव सैना पंजाब ने नगर निगम के माता रानी चौंक स्थित ए ज़ोन के मुख्य द्वार पर रोष प्रदर्शन किया । शिव सैनिकों के प्रदर्शन की खबर जैसे ही निगम प्रशासन व जिला पुलिस को लगी तो नगर निगम के मेन गेट पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया और निगम कर्मचारियों ने कार्यालय का मुख्य द्वारा ही बंद कर दिया। शिव सैना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन ने इस दौरान कहा कि निगम कमिश्नर व मेयर शहर के विकास के नाम पर शहरवासियों पर टैक्सों का बोझ लादने के लिए हाउस की मीटिंग बुला कर योजना तैयार कर रहे हैं। जब कि निगम को चाहिए कि टैक्स लगाने की बजाए विज्ञापनों का टैंडर निकाले,अवैध बिल्डिंगों से टैक्स बसूल करे व जो कालोनाईजर कथित तौर पर नई कालोनियों को पुरानी दिखा कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं, उनसे वसुल करे। परन्तु ऐसा न कर शहर वासियों पर नए टैक्सों का बोझ लादने की तैयारी हो रही है, जिसे सहन नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर राकेश अरोड़ा,अश्वनी चोपड़ा,जयराम चावला ने कहा कि नगर निगम रेहड़ी फड़ी वालों को शहर में अलग से जगह मुहैया करवाए,सिटी बस को लोगों की सुविधा के लिए बेरोजगारों को नो प्रॉफिट नो लॉस पर देकर चालू करे.। रोष प्रदर्शन में राकेश कपूर,सनी कालिया,वरिंदर बेदी,दलीप ग्रोवर,विनोद शर्मा,नमित दीवान,अरुण बंटी,मोती भनोठ,नीरज चोपड़ा,राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे.।
No comments:
Post a Comment