Sunday 7 December 2014

बे रोजग़ार लाईन मैनो ने फूका सरकार का पुतला

*सरकार बेरोजग़ार लाईनमैनो को गुमराह करना बंद करे--दमन प्रीत 

लुधियाना-(सम्राट) लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे बेरोजग़ार लाइनमैनों ने आज फिर स्थानीय भाई चतर सिंह पार्क में मीटिंग करने के उपरांत सरकार की अर्थी उठा कर बस स्टैंड तक मार्च किया और बस अड्डे के बाहर मेन सडक़ पर सरकार की अर्थी फूंकी।इस मौके यूनियन के प्रधान दमन प्रीत सिंह व महासचिव बहादुर सिंह लोहरा ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2011 में 5 हज़ार लाईनमैनो की भर्ती करने के लिए विज्ञापन जारी किया था और दस्तावेज चैक करने के बाद इंटरव्यू ली थी पर सरकार ने सोची-समझी साजिश के तहत कोर्ट केस लगवाए,कोर्ट केसों के चलते सरकार ने एक हज़ार बेरोजगार लाइनमैनों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए और शेष रहते चार हज़ार बेरोजगार लाइनमैनों को सडक़ों पर मारे मारे घूमने के लिए छोड़ दिया। कमलजीत सिंह कुलार कोषाध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि सडक़ों पर मारे मारे घूम रहे बेरोजगार लाइनमैनों को उनका बनता हक़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण नौजवान नशों के शिकार हो रहे हैं जिन्हें बचाया जाना अति आवश्यक हो गया है।उन्होंने यह भी कहा कि पावरकाम में कर्मचारियों की कमी है और पद भी रिक्त पड़े हैं जिस कारण पावरकॉम का काम भी प्रभावित हो रहा है और पावरकॉम की जत्थेबंदियां भी वर्करों की पक्की भर्ती करने की मांग कर रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो संघर्ष को और तेज किया जायेगा। इस अवसर पर प्रेस सचिव सुखजिंद्र सिंह,रामपाल सिंह,हरप्रीत सिंह,अमरदीप सिंह बिलगा,कुलबिंद्र सिंह,गुरविंद्र सिंह ढपई,हरजीत सिंह सवद्दी कलां,गुरसेवक सिंह समराला,बचित्र सिंह,गुलशन सरीं,सोमपाल आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment