Sunday 28 December 2014

लुटेरे गिरोह का भगौड़ा आरोपी काबू,पुलिस कर रही थी तलाश

लुधियाना-(सम्राट) बीते महीने में घर के नौकर को साथ मिलाकर लूटने वाले गिरोह का सदस्य जो 8 नवंबर 2014 से पुलिस से भगौड़ा था को  पीएयू की पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा करते हुए बताया कि मूल रूप से नेपाल के रहने वाले करण बहादुर पुत्र नर बहादुर जो कि मलिकपुर में रहता है ने अपने साथ नवनीत जैन के घर करीब 14 वर्षों से काम करने वाले नेपाली घरेलू नौकर भीम बहादुर को अपने साथ मिलाकर उसे घर के सदस्यों के खाने में नशीली गोलियाँ मिलाने के लिए कहा। जिसने उनका साथ देते हुए नवनीत जैन के परिवार को खाने में नशे की गोलियाँ मिला दी थी जिससे परिवार के लोग बेहोश हो गए। परन्तु रिश्तेदारों के आ जाने से परिावर लुटने से बच गया था। पुलिस को शिकायत मिलने पर भीम बहादुर और पदम बहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि उनका एक साथी शंकर बहादुर पुलिस से भगौड़ा था जिसे पुलिस ढूंढ रही थी। पीएयू की पुलिस ने उक्त भगौडे आरोपी को भी गिरतार कर लिया है। पकडे गए आरोपी शंकर बहादुर के खिलाफ थाना पीएयू में भारतीय दंड संहिता की धारा 381/382/511/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त नेपाली युवकों ने अपना एक गिरोह बनाया हुआ है जो विभिन्न शहरों में सरगर्म है और घरेलू नौकरों को अपने साथ मिलाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं।

No comments:

Post a Comment