Sunday 28 December 2014

महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी 100 सूचना केंद्रो के माध्यम से पंहुचाएगी हर घर तक रथयात्रा का पैगाम

लुधियाना-(सम्राट) महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 14 फरवरी को आयोजित होने वाली विशाल रथयात्रा की तैयारियों संबधी विशेष बैठक हरिदेव मंदिर में मंदिर सभा के अध्यक्ष लाली शाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंहत दिनेश पुरी जी ने बैठक में विशेष तौर पर शामिल होकर आर्शीवाद दिया। महशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रमुख सेवादार नीरज वर्मा, राकेश चौधरी और अजय गुप्ता ने रथयात्रा कार्यक्रम की रुपरेखा से अवगत करवाते हुए कहा कि रथयात्रा मार्ग पर भगवान शिव के पवित्र विशाल रथ के आगे मुजज्फरनगर, सहारनपुर, दिल्ली और नासिक से विशेष तौर मगवाई गई रंग बिंरगी लाइटों से सुस्ज्जित इलैक्ट्रोनिक्स झांकिया विशेष आर्कषण का केंद्र होगी। वहीं रथयात्रा मार्ग बंगाली लाइटों से सजाया जाएगा। फकीर चंद और प्रवीण मल्हौत्रा ने बताया कि रथयात्रा की सूचना जन जन तक पंहुचाने के लिए महानगर में जिला,ब्लाक व वार्ड स्तर पर 100 से ज्यादा सूचना केंद्र खोले जाने की सूचना देते हुए कहा कि इन सूचना केंदों के माध्यम से भगवान भोले नाथ की रथयात्रा का पैगाम महानगर के हर घर तक पंहुचाया जाएगा। इससे पूर्व महिला संकीर्तन मंडल की तरफ से भगवान भोले नाथ का गुणगाण करते हुए भोले बाबा का आया है त्यौहार, भोले की बारात का नजारा, शिवरात्रि पर्व की खुशियां मनाओ भक्तो की धुनों की पर भक्तों ने प्रभु नाम की बहती गंगा में स्नान करके खुद को धन्य किया। इस अवसर पर नीरज वर्मा, फकीर चंद, अजय गुप्ता,प्रवीण मल्हौत्रा, लव्ली थापर, गोगी माटा, सौरव वर्मा , इंद्र कुमार, राजेश शैंकी, प. अनिल शास्त्री,  शिव सेना हिन्दुस्तान से अमर टक्कर, भाजपा महिला मोर्चा से डोली गोसाईं, प्रिंसीपल राम खुराना, मास्टर मोहन लाल, बनवारी लाल चौहान, संजय कपूर, नीरज वर्मा, अजय गुप्ता, राकेश चौधरी, प्रवीण मल्हौत्रा, फकीर चंद, लवली थापर, राजेश रौकी, दविन्द्र जग्गी, अजय नैय्यर टैंकी, भाजपा व्यापार सैल के संयोजक राजेश गुप्ता, चौड़ा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष  शाम लाल चोपड़ा, शाम सुन्दर गोयल, रजिन्द्र सैनी, गोगी माटा, पवन टंडन, राजू , डा. राजेश, विनय मितल, वरजेश कुमार, शौंकी लाल, अभिनव, साहिल खुराना, सौरव वर्मा, व्रिजेश कुमार, सचिन कुमार, साईं अग्रवाल, रमन गोयल, गगन अरोड़ा, तरुण गोयल, रोहन कपूर, सुमित मल्हौत्रा, गोशक अरोड़ा, शिवम, प्रितपाल सिंह, संतोष वर्मा, वीना शर्मा, सरिता चौधरी, सपना रूद्रा, पिंकी शर्मा, ऊषा सैनी, गीता जयसवाल, रविन्द्र रूद्रा, बब्लू सूरी, नरेश कुमार, अविश वर्मा व अन्य भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment