Friday 19 December 2014

नकल के माध्यम से पास हुए विद्यार्थी देश का नेतृत्व सही ढंग से नहीं कर सकते--ढिल्लों

*5 वीं और 8 वीं की कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं पुन: शुरू करने की वकालत 
*गुरु नानक देव भवन में ज़ोन स्तरीय नकल विरोधी समारोह का आयोजन 
लुधियाना-(सम्राट)यदि परीक्षाओं के दौरान नकल ल रुझान न रोक गया तो आने वाली पीढिय़ां दुनियावी,नैतिक तथा वैयवहारिक शिक्षाओं से कोसों दूर रह जाएगी,जिसका नुकसान यह होगा कि नकल के सहारे पास हुए विद्यार्थी देश का सही ढंग से नेतृत्व नहीं कर सकेंगे और भारत देश अन्य देशों के मुकाबले काफी पीछे रह जाएगा। उक्त विचारों का प्रगटावा सिंचाई मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों ने अपनी शनक ज़ाहिर करते हुए स्थानीय गुरनानक देव भवन में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग पंजाब के सहयोग से करवाए गए ज़ोन स्तरीय 'नकल विरोधी' समारोह को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि पंजाब की अकाली भाजपा सरकार प्रान्त और देश का सही अर्थों में विकास करने में विश्वास रखती है.। देश और प्रान्त का सही विकास तभी संभव है जब हमारी आने वाली पीढ़ी देश का  नेतृत्व करने के योग्य हो सकेंगी। नकल के सहारे पास होने वाले विद्यार्थी कभी भी देश का नेतृत्व नहीं कर सकते। नकल के इस रुझान के बढऩे में अध्यापक,बच्चों व अभिभावकों को एक समान दोषी मानते हुए ढिल्लों ने कहा कि अध्यापक बच्चों को पूरा सिलेबस करवाएं और अच्छे परिणाम प्राप्त करें। इसी प्रकार बच्चे व अभिभावक भी नकल का सहारा लेकर परीक्षा पास करने में विश्वास न रखे.। 5 वीं और 8 वीं की कक्षाओं की बोर्ड की परीक्षाओं की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि नकल को रोकने और बच्चों को मेहनत से पढाई करने के लिए प्रेरित करने के लिए इसे पुन: शुरू किया जाना चाहिए। अध्यापकों से अपील करते हुए ढिल्लों ने कहा कि बच्चों में पढाई की भावना के विकास के साथ साथ नैतिक जिम्मेदारी को समझने व साफ़ सफाई के प्रति भी उन्हें जागृ किया जाना चाहिए। पंजाब के अधिकतर बच्चे नाशो का शिकार हैं को श्री ढिल्लों ने सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि यह आंकड़े मात्र एक या दो प्रतिशत हैं जबकि प्रचार यह हो रहा है कि पंजाब प्रान्त के सौ प्रतिशत नौजवन नशेड़ी हो चुके हैं.। इस गलत प्रचार से बचने की आवश्यकता है। उन्होंने अध्यापकों से आव्हान किया कि वह अपने स्कूलों के बाहर खुले मैडीकल स्टोरों की सूचना उन्हें दें ताकि यह पता लगाया जा सके कि बिना किसी डाक्टर या अस्पताल के यह मैडीकल स्टोर स्कूलों के बाहर क्यों चल रहे हैं? समारोह को संबोधित करते हुए स्कूलों की स्टेट कन्वीनर कम डिप्टी डायरैक्टर एससीईआरटी ने पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गयी इस नकल विरोधी मुहिम के विषय में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और अध्यापकों से अपील की, कि माहौल का निर्माण करने में अपना योगदान डालें। जिला शिक्षा अधिकारी (स)श्रीमती परमजीत कौर चहल ने मुख्यातिथी व अन्य प्रमुख शख्सियतों का स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि जिला लुधियाना में नकल के रुझान को खत्म करने की हर संभव कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर पंजाब राज्य योजना बोर्ड के उपचेयरमैन प्रोफैसर राजिन्द्र भंडारी,सुरेश टंडन,डिप्टी सीईओ कुलभूषण सिंह,गुरकीरत सिंह,हरिंद्रपाल सिंह हैरी,आशीष कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment