Wednesday 17 December 2014

नई को पुरानी कलौनी बता कर सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना

*फील्ड स्टाफ व कालोनाईजरों की मिली भुगत से हो रहा गोल माल--शिव सैना  
लुधियाना-(सम्राट) लुधियाना का सच्च अभियान के तहत शिव सैना पंजाब ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जबर्दस्त अभियान छेडऩे की घोषणा हुए पहला मोर्चा ग्लाडा व नगर निगम अधिकारीयों के खिलाफ लगाया। शिव सैना पंजाब के चेयर मैन राजीव टंडन ने नई कलौनियों को पुरानी बता कर सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का चूना लगाने का खुलासा करते हुए कहा  कि ग्लाडा के फील्ड कर्मचारी  व कालोनाइजरों की मिली भुगत से यह सब गोल माल किया जा रहा है। शिव सैना पंजाब ने आज स्थानीय फिरोज़पुर रोड स्थित ग्लाडा कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन करते हुए मुख्य प्रशासक को ज्ञापन सौंपा। रोष प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे चेयरमैन राजीव टंडन,राकेश अरोड़ा,राकेश कपूर,अश्वनी चोपड़ा,शक्ति डाबी ने आरोपी कर्मचरी व कलौनाइजरों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा  कि वर्ष 2013 में पंजाब सरकार ने एक नोटिफिकेशन नंबर 12 -2-2013 /5 एच जी 2 /2245 जारी करके पुरानी कलौनियों को कंपाउंडिंग फीस व डिवैल्पमैट चार्ज लेकर रेगुलर करने की नीति  बनाई थी। इस संबध में सरकार ने सभी जिलाधीशों को कलौनियों से संबंधित विभागों पुड्डा व नगर निगम से अंन-आथोराइज़्ड  कॉलौनियों व कमर्शियल कंप्लैक्सों की सूची लेने के लिए कहा था। उस नीति के तहत यदि कलोनाइजर नहीं मिलता तो कालौनी मे रह  रहे सभी  लोग अपनी फीस व अपना  डिवैल्पमैंट चार्ज जमा करवा कर एन. ओ. सी ले सकते हैं,परन्तु  इस नीति का दुरूपयोग करते हुए ग्लाडा व नगर निगम के फील्ड कर्मचारियों  ने कलोनाइजरों के साथ कथित मिलीभुगत करके नई कलौनियों को भी पुरानी दिखाना शुरू कर दिया। इसी तरह की उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि भामियां रोड पर जैन विला के सामने व पीछे करीबन 20 एकड़ में एक नई कलौनी का निर्माण किया जा रहा है जिसकी सडक़ें तो नई बनी है और सीवरेज का काम चल रहा है,इस कालौनी में 15-20 फुट गहरे गढ्ढों को मिट्टी,राख और सबस्टैंडर्ड फीलिंग के साथ भर कर पिछली तारीखों में दर्शाया जा रहा है और करीबन 40 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से फीस न देकर सरकार को चूना लगाने की कोशिश की जा रही है । इसके अतिरिक्त राहों रोड,धादरा रोड पर भी नई कलौनियों को पुरानी कालौनी दिखाया जा रहा हैं। उन्होंने ग्लाडा अधिकारियों पर इस मामले को नजर अंदाज करने का आरोप लगाते  हुए कहा कि इन अधिकारियों को लोगों के जान माल की कोई फि़क्र नहीं। उक्त कालोनी में  जब लोग अपने मकान बनाएंगे तो  भूचाल आदि के आने पर बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते है। उन्होंने ग्लाडा अधिकारियों से मांंग करते हुए कहा कि 15- 20 फुट गहरे गढ्ढे भरने के लिए राख,व सबस्टैंडर्ड मिट्टी का प्रयोग कैसे किया जा रहा है? उन्होंने इस मामले में आरोपी पाए जाने वाले कथित कर्मचारियों और कालोनाइजरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई करने की मांग की। ग्लाडा के मुख्य प्रशासक प्रदीप अग्रवाल ने शिव सैनिकों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस मामले की जांच करने के उपरांत कार्यवाई की जाएगी। इस अवसर पर राकेश अरोड़ा,अमित अरोड़ा,राकेश कपूर,प्रवीण मक्कड़,अश्वनी चोपड़ा,डा.विपन खत्री,वरिंदर बेदी,मोती भनोठ,प्रिंस शर्मा,सीबी सिंह,सन्नी कालिया,शक्ति डाबी,नमित दीवान,नीरज चोपड़ा,राजेश बेदी,दीपू मेहरा,वीरू मेहरा,सग्गड़ फौजी ग्रेवाल,रोशन,धन सिंह आदि शामिल थे.। 

No comments:

Post a Comment