Saturday 20 December 2014

मामला ढंडारी में लडक़ी को जलाकर मारने का

पूछ ताछ दौरान मिले अहम सुरागों पर पुलिस कर रही है जांच -पुलिस कमिश्नर 
लुधियाना-(रघबीर) 
 विगत दिनों ढंडारी कलां में जलाकर मारी गयी लडक़ी शहनाज़ मामले में पुलिस को गिरफतार किये गए आरोपियों से कुछ अहम जानकारी हासिल हुई है जिस पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है.। पुलिस ने विभिन्न टीमें बना कर प्रान्त से बाहर उस सुराग पर काम करने के लिए भेजी हैं.। अब तक इस मामले में शक के आधार पर पुलिस ने 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.। गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों में मोहम्मद अनवर, मोहम्मद शहजाद,मोहम्मद नियाज, बिंद्र,अमरजीत,बब्बू भारती,विकास कुमार,विक्की व कदर शाम दिल्ली से गिरफ्तार किया गया आबिद शामिल हैं। देर शाम पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान ने एक पत्रकार सम्मेलन दौरान बताया कि पुलिस द्वारा बनाई गयी स्पेशल इंवेसिटिगेशन टीम द्वारा की जा रही पूछ ताछ दौरान इस मामले में एक नया मोड़ आया है.। इस विषय में खुलासा करने से मना करते हुए उन्हों ने कहा कि पुलिस की दो तीन टीमें नए खुलासे पर अलग अलग एंगल पर काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अभी गिरफतार हुए आबिद ने नए खुलासे में उजागर हुए गवाह की सहायता की थी,पुलिस उसी नए गवाह की तलाश में है.। उस नए गवाह ने मरने वाली लडक़ी के मोबाईल पर कई वार काल की थी।

No comments:

Post a Comment