Sunday 7 December 2014

संघर्ष कमेटी ने निगम कमिशनर को बताई अपनी मांगे

*निगम कमिश्नर ने कमेटी को दिया आश्वासन 
लुधियाना-(हरजीत
) नगर निगम कर्मचारियों की संघर्ष कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर निगम कमिशनर से डी ज़ोन स्थित उनके कार्यालय में बैठक की.। इस बैठक में निगम कमिश्नर के अतिररिक्त सहायक निगम कमिशनर एएस सेखों,स्वास्थ अधिकारी डा,चरणजीत उप्पल,नीरू कत्याल,डीसीएसए गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। संघर्ष कमेटी के सदस्यों लवली पाल दसवार,करमचंद गागट ने अपनी मांगों को निगम कमिश्नर के समक्ष रखा जिस पर विचार करते हुए उन्होंने कमेटी को मांगों को लागू करवाने के संबध में विश्वास दिलाया।संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी द्वारा की गई मांगों में कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने की मांगों को लागू करवाने के लिए 17 दिसंबर से प्रोसेसिंग शुरू कर दी जाएगी जबकि सफाई सेवकों से सैंटरी सुपरवाईजर बनाने की मांग पर सीनियोरटी पर गौर करने के लिए कहा गया है.। पैंडिंग पडी वर्दी को शीघ्र ही पास करवाया जायेगा,साबुन-तेल की कीमतों को बढ़ाने की मांग के लिए निगम कमिश्नर ने हाउस में पास करवा के सरकार से मंजूरी लेने की बात कही है। उन्होंने बताया कि संघर्ष कमेटी ने 75 वार्डों में सैंट्री सुपरवाईजर लगाने की बात भी कही गयी है और हर एक को उसका बनता अधिकार देने का भी विश्वास दिलाया गया है। इसके अतिरिक्त कोर्ट में जीते गए केसों के मामले में सभी शाखाओं में मीटिंग की जाएगी तथा सभी शाखाओं में सुपरवाईजर/मेठ प्रमोट किये जाने का भी विश्वास निगम कमिश्नर द्वारा संघर्ष कमेटी को दिलवाया गया है।इस अवसर पर संघर्ष कमेटी के गुरपाल सिंह सिद्धू,प्रीतम कुमार,खेलार चंद गुप्ता,दर्शन सिंह,जोगिंद्र पाल बडैन्च,जतिंद्र जवद्दी,राम सुखपाल,वेदपाल वेदी,फजल घई,सुरिंद्र सहोता आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment