Sunday 7 December 2014

गैर बराबरी की सामाजिक व आर्थिक व्यवस्था खत्म करना ही मिशनरी कार्यकर्ताओ का मिशन : लाली

लुधियाना-(रघुबीर) बसपा के मिशनरी कार्यकर्ताओ ने मिशनरी नेता रमनजीत लाली के नेतृत्व में संविधान निर्माता डा. बी आर अंबेदकर जी के प्री-निर्वाण दिवस पर बाबा साहिब की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित श्रद्धाजंलि अर्पित करके उनकी सोच  व मिशन को आगे बढ़ाते का संकल्प किया। मिशनरी नेता रमनजीत लाली ने बाबा साहिब की तरफ से निर्मित संविधान को आपसी प्यार,सदभावना का प्रतीक करार देते हुए कहा कि भारत का संविधान दुनिया के सभी देशों के संविधानों में से श्रेष्ठ संविधान है जिसमें हर वर्ग को बराबरता के अधिकार मिले हुए हैं। जिसके चलते दलित समाज ही नहीं बल्कि देश का हर नागरिक बाबा साहिब की विचारधारा का सर्मथक है। उन्होने बाबा साहिब की सोच पर चलने वाले लोगो से आग्रह किया कि वह सिर्फ बाबा साहिब के जयघोष करके उन्हें हार पहनाने तक ही सीमित न रहें। बल्कि इससे आगे बढक़र उनकी विचारधारा व मिशन के प्रहरी बनकर गौर बराबरी वाली व्यवस्था का खातमा करने के लिए राजनितिक तौर पर सरगर्म होकर सता की चाबी लेने का बाबा साहिब का सपना साकार करने के तरफ कदम बढ़ाने चाहिए। उन्होने बाबा साहिब के निर्देशों की याद दिलाते हुए कहा कि बाबा साहिब ने हमें बताया था कि राजनितिक ताकत एक ऐसी चाबी है जिससे आपके विकास के लिए बंद दरवाजों के ताले खोले जा सकते हैं। उन्होने बताया की जांलधर बाईपास के समीप आठ करोड़ की लागत से एक एकड़ में निर्माणाधीन अंबेदकर भवन जल्दी ही पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर पार्षद हंस राज, एडवोतेट नरिन्द्र आद्या, पूर्व पार्षद सोहन लाल शूद्र, सरंपच बलविन्द्र सिंह, सरंपच हरबंस लाल, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह बाली, नरेश बसरा, राजिन्द्र कुमार, सुरिन्द्र सोनी, डा. मलकीत सिंह, रामदास गुरु, सुरिन्द्र ब्राहामण, सुखदेव महे, सिंकदर सिंह शेरपुर सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment