Thursday 18 December 2014

एक ही रात में बैरिंग मार्केट की कई दुकानो के टूटे ताले

*दुकानो से नगदी व सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए चोर 
लुधियाना-(सम्राट) स्थानीय जगरांव पुल के समीप स्थित बैरिंग मार्केट में बीती रात चोरों ने कई  दुकानो के ताले तोड़ कर गल्ले में पडी धन राशि,एलसीडी व सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर पर हाथ साफ़ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त सामान के अलावा कोई और सामान चोरी नहीं हुआ है,रात में पहरा देने वाले चौंकीदार का भी कोई पता नहीं चला,उसके मोबाईल फोन का स्विच भी बंद बता रहा है जिस कारण दुकानदारों की शक की सुई भी चौंकीदार की तरफ ही घूम रही है। घटना स्थल पर कई दुकानो के ताले टूटे मिले और कइयों को तोडऩे की कोशिश की गयी जिसमें चोर सफल नहीं हो सके। मार्केट के दुकानदार दशमेश बैरिंग स्टोर के मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी दुकान के शटर  का ताला तोड़ कर दुकान के गल्ले का ताला तोड़ करीं 9 हज़ार रुपये की नगदी चोरी हो गयी जबकि पंजाब बैरिंग एजैंसी के मालिक नरेंद्र सिंह के अनुसार चोरों द्वारा उनकी दुकान के शटर का ताला तोडऩे की कोशिश तो की गयी परन्तु वह सफल नहीं हो सके। गुरु कृपा इन्टरप्राइजेज के निपुन कपूर के अनुसार चोर उनकी दुकान से 25से 30 हज़ार के करीब नगदी व एक एलसीडी ले उड़े.। साहिल बैरिंग स्टोर के राकेश कुमार के मुताबिक चोरों ने उनकी दुकान में पडी करीब 5 हज़ार की नगदी व एक एलसीडी पर हाथ साफ़ कर दिया,जबकि बाला जी टूल्ज़ कार्पोरेशन के मालिक मुनीश स्याल की दुकान से चोरों ने 18 हज़ार नगद,कंप्यूटर की एलसीडी और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर व पंजाब टूल्ज़ के मालिक इंद्रमोहन सिंह की दुकान से 7 हज़ार की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया। मौके पर पुलिस के आला अधिकरियों ने पहुँच कर दुकानदारों के बयान दर्ज करने के बाद कार्यवाई शुरू करदी है.। समाचार लिखे जाने तक चोरों का सुराग नहीं लगा था.। पुलिस तहकीकात कर रही है।

No comments:

Post a Comment