Sunday 7 December 2014

आर्थिक तौर पर कमजोर प्रशासनिक सेवाओ के विद्यार्थीयों को नि:शुल्क तैयारी करवाने के लिए खोला स्टडी सैंटर

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) आर्थिक तौर पर कमजोर प्रशासनिक सेवाओ के विद्यार्थीयों को निशल्क तैयारी करवाने के उद्देश्य से समाज सेवी संगठन संकल्प ने सहयोग सेवा समिति के सहयोग से रविवार को स्थानीय रिशी नगर स्थित भारत विकास परिषद के कार्यलय में संकल्प कक्ष निशुल्क वाचनालय (स्टडी सैंटर)का शुभारंभ केवल कृष्ण गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में किया। इस सैंटर में आइ ए स,आई पी एस, और आई ए एस की परीक्षा देने वाले विद्यार्थीयों को शिक्षित करके साक्षातार के लिए पूरी तरह से तैयारी करवाने के प्रबंध होंगे। वाचनालय में हर प्रकार की किताबें, न्यूज पेपर मैगजीन व अन्य पाठय साम्रगी उपलब्ध होगी। जिला सैशन जज के के सिंगला ने बतौर मुख्यतिथि शामिल होकर ज्योति प्रज्जविलत कर समारोह का शुभारंभ करवाया। आयकर विभाग के सहायक कमिश्नर जतिन्द्र मितल ने गैस्ट आफ आनर, और संजय गोंसाई, हरीश सगगड़, विश्वजीत सेठी, विशाल जैन शैफाली, गुरप्रीत सिंह आहलूवालिया, मनोज गोलछा, सुनील सेठिया ने बतौर अतिथि शामिल होकर संकल्प के प्रयासों की सराहना की। दिल्ली से पधारे संकल्प पदम प्रभाकर ने संकल्प की तरफ से प्रशासनिक सेवाओं के तीन हजार से ज्यादा विद्यार्थीयों के प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी में मदद करने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। केवल कृष्ण गुप्ता, संजीव जैन (चमन निटवियर)समाज सेवक जतिन्द्र सिंह गिल्हौत्रा, महिन्द्रपाल गुप्ता, मोहन लाल बांसल, राकेश कपूर पैरामाउंट, राज कुमार जैन पातड़ा, चंद्रमोहन जैन लेबल शापी वालों ने संकल्प के इस महान कार्य में आर्थिक तौर पर मदद करने की घोषणा की। सहयोग सेवा समिति के अध्यक्ष नरिन्द्र मितल, कुलदीप जैन, रजत सूद, देवेन्द्र गुप्ता ने संकल्प की तरफ से भारत विकास परिषद के कार्यलय में खोले गए संकल्प कक्ष में प्रशासनिक सेवाओ की तैयारी के लिए शिक्षित करने के प्रबंधों की विस्तारपूर्वक जानकारी देने के उपरांत गणमान्य व्यक्तियों व सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके धन्यवाद किया। इस अवसर पर पंकज गोयल, ललित बांसल, गुरसेवक सिंह, प्रसन्न कोचर, सुशील गुप्ता, एडवोकेट संजीव मल्हौत्रा, पंडित राजन शर्मा सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment