Thursday 4 December 2014

मामला गदरी बाबा गुरमुख सिंह के बुत की तोड़ फोड़ का

*पुलिस कमिश्नर ने बनाई उच्च स्तरीय कमेटी,आरोपियों को शीघ्र ढूंढने का शिष्टमंडल को दिया आश्वासन 
लुधियाना-(सम्राट)  महान देश भक्त योद्धे गदरी बाबा गुरमुख सिंह ललतों के आदम-कद बुत को विगत तीन अक्टूबर को की गयी तोड़ फोड़ करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कामागाटामारू यादगार कमेटी जिला लुधियाना का एक शिष्टमंडल पुलिस कमिश्नर से उनके कार्यालय में मिला और मांग की,कि 61 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की तलाश में लापरवाही के लिए चौंकी इंचार्ज के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए व इस मामले को तुरंत सुलझाने के लिए प्रयत्न किये जाएँ। शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे का.डी.पी मौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री बान पुलिस कमिश्नर ने कामागाटामारू यादगार कमेटी का पक्ष पूरी गंभीरता से सुनने के बाद तीन सदस्यीय उच्च पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम का गठन करके आरोपियों को शीघ्र ढूंढने का आश्वासन दिया।उन्होंने बताया कि उक्त गठित की गयी पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा चौंकी इंचार्ज की कारगुजारी को पूर्ण गंभीरता से खंगाला जाएगा,आरोपी पाए जाने पर उसके खिलाफ बनती विभागीय कार्यवाई की जाएगी। शिष्टमंडल ने गंभीर विचार के उपरांत सर्व सहमती से फैसला किया कि 11 दिसंबर को 3 बजे पंजाबी भवन लुधियाना में मीटिंग का आयोजन करके अगली रणनीति तैयार की जाएगी।आज के शिष्टमंडल में कुलदीप सिंह एडवोकेट,कामरेड गुरनाम सिंह सिद्धू,मास्टर जसदेव सिंह ललतों,कस्तूरी लाल,सतीश सचदेवा,सुखदेव सिंह,हिम्मत सिंह,परमजीत सिंह आदि शामिल थे। 

No comments:

Post a Comment