Tuesday 30 December 2014

ए.ए.सी ने डी.सी.पी को ज्ञापन सौंपकर प्लास्टिक डोर पर पूर्ण पाबंदी लगाने की माँग की

* दुकानदारों से लिया जाए एफिडेविट-चन्द्रकान्त 
लुधियाना-(शिवराज) जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा मानव जीवन व पक्षी जीवन के लिए घातक साबित हो रही प्लास्टिक की पतंग डोर पर प्रतिबंध तो लगाया जा चुका है परन्तु प्रतिबंध के बावजूद भी मोटा मुनाफा कमाने के लिए नियमों की परवाह न करते हुए पतंग  डोर विक्रेता धड़ल्ले से इस डोर का कारोबार कर मानव जीवन व पक्षी जीवन को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे। पिछले लम्बे समय से इस घातक डोर के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने वाली समाज सेवी संस्था एक्शन अगेंस्ट करप्शन के शिष्टमंडल ने  संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रकान्त चड्ढा, मुख्य सलाहकार मनोज चौहान की अध्यक्षता में  डीसीपी नवीन सिंगला से मिला और  एक मांग पत्र सौंपा ।  चन्द्रकान्त चड्ढा ने डी सी पी को दिए मांगपत्र की जानकारी देते हुए बताया कि  संस्था द्वारा पिछले दिनों इस डोर के खिलाफ बनाई टास्क फ़ोर्स टीमों ने महानगर के दरेसी,गोकुल रोड,हैबोवाल,फील्ड गंज,खुड्ड मोहल्ला,जनता नगर के अतिरिक्त  विभिन्न इलाकों में सर्वे किया जिसमे पता चला की प्रशासन की आखों में धूल  झोंकने के लिए दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधत प्लास्टिक डोर को लकड़ी की चरखडिय़ों पर चढ़ाया गया है साथ ही उस डोर के ऊपर कुछ मीटर भारतीय डोर चढ़ा रखी है।  साथ ही यह भी पता चला है कि कुछ दुकानदारों ने ग्राहकों से पैसे लेकर होम डिलीवरी का भी प्रबंध किया हुआ है,जिन्हें संस्था के द्वारा बनाई टास्क फ़ोर्स जल्द बेनकाब करेगी। चड्डा ने पुलिस प्रशासन से इस घातक प्लास्टिक की डोर से होने वाले हादसों से प्रभावित हो रहे मानव व पक्षी जीवन का बचाव करने के लिए सख्ती से प्लास्टिक डोर पर प्रतिबंध लगाने के लिए रणनीति तैयार करने की माँग की । चड्ढा ने डी.सी.पी से  लुधियाना के सभी थाना क्षेत्रों के अधीन पड़ते डोर विक्रेताओं से एफिडेविट लेकर इस घातक डोर पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाने का आग्रह  किया। उन्होंने कहा कि पी सी आर मुलाजिमों द्वारा नाकों के दौरान विशेष चेकिंग कर इस डोर का प्रयोग करने वालों से भी सख्ती से निपटा जाए तांकि इस घातक प्लास्टिक डोर पर पूर्ण पाबंदी लगा कर मानव व पक्षी जीवन की सुरक्षा सुनिक्षित की जाए। संस्था के शिष्टमंडल द्वारा उठाए गए मुद्दे को डी सी पी नवीन सिंगला ने जनहित के लिए सही ठहराते हुए इस डोर पर पूर्ण पाबंदी लगाने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन  दिया । इस अवसर पर संस्था के जिलाध्यक्ष गुरविंदर सिंह छतवाल,सयुंक्त सचिव रोहित कपूर,जनता नगर मण्डलाध्यक्ष कुणाल शर्मा,जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक अवस्थी,साहिल कश्यप,नितिन घँड,बलविंदर सिंह,लक्की कुमार,केशव बांसल,गुरदीप सिंह,सन्नी चड्ढा,राघव गुप्ता,अमित कुमार,लक्की शर्मा,मनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment