Wednesday 17 December 2014

पाकिस्तान में बच्चों का कत्लेआम दरिंदगी की इंतिहा,

नवाज शरीफ को इस्तीफा दे देना चाहिए: शाही इमाम पंजाब
लुधियाना-(सम्राट) पेशावर में गत दिवस आतंकवादियों की ओर से आर्मी स्कूल पर हमला करके कत्ल कर दिये गये 132 मौसूम बच्चों को शहीद बताते हुए पंजाब के शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब-उर-रहमान सानी लुधियानवी ने गहरे दु:ख का प्रगटावा किया। शाही इमाम ने कहा कि बच्चों को कत्ल करना इंसानियत से गिरी हुई हरकत है। आतंकवादियों की इस नापाक हरकत ने दरिंदों को भी शर्मिंदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सियासतदान खुद आतंकवादी हैं। उनकी नापाक नीतियों की वजह से ही आए दिन वहां मौसमों का कत्लेआम किया जा रहा है। मौलाना हबीब उर रहमान ने कहा कि नवाज शरीफ जो कि अब कह रहे हैं कि वह आतंक का नामो निशान मिटा देंगे, वह निकम्मे प्रधान मंत्री साबित हुए हैं। शाही इमाम ने कहा कि इस नापाक हरकत के बाद बड़ी-बड़ी डीगें हांकने की बजाए नवाज शरीफ तुरन्त इस्तीफा दे दें। नवाज शरीफ को मासूम बच्चों के इस कत्लेआम के बाद कोई हक नहीं है कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने रहें। शाही इमाम ने कहा कि ऐसी हरकत जेहाद नहीं हो सकती क्योंकि इस्लाम बेगुनाहों के कत्ल को दुनिया का सबसे बड़ा गुनाह करार देता है। ऐसे कातिल दरिंदों को सरेबाजार फांसी दे देनी चाहिए। शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि शहीद बच्चों के मां-बाप को खुदा सब्र करने की हिम्मत दे....आमीन। इस अवसर पर नायब शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी, गुलाम हसन कैसर, अंजुम असगर, मुहम्मद खालिद, कारी मोहतरम, मुफ्ती जमालुद्दीन, मुहम्मद तनवीर आलम, सरफराज अहमद, मुहम्मद सिकंदर, शहनवाज अहमद, मुहम्मद मेजर आलम, मौलाना महबूब आलम, शाकिर आलम, मुजीब-उर-रहमान, मुहम्मद रब्बानी, सूरज अंसारी तथा शाही इमाम पंजाब के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment