Monday 8 December 2014

-मामला कश्मीर में शहीद हुए पंजाब के तीन जवानों के अंतिम संस्कार मे पंजाब सरकार के किसी भी मंत्री के न आने का -

कबड्डी के मौज मेले में मस्त पंजाब सरकार ने किया कश्मीर में शहीद हुए पंजाब के तीन जवानों का अपमान : रमेश जोशी
-जोशी का मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से सवाल:  देश के शहीद सर्वोपरि है या फिल्मी कालाकार 
लुधियाना---
कांग्रेस शहरी विकास सैल ने  देश की रक्षा करते हुए कश्मीर में शहीद हुए पंजाब के तीन जवानों के अंतिम संस्कार में पंजाब के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री या किसी भी मंत्री के न जाने पर प्रतिक्रिया देजे हुए कहा कि जहां हजारों पंजाबी अपने देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले महान शहीदों श्रद्धाजंलि देेने के लिए एकित्रत हुए हुए थे वहीं  पंजाब सरकार व उसके मंत्री व विधायक कबड्डी के मौज मेले में मस्त रहे।  कांग्रेस शहरी विकास सैल  पंजाब के चैयरमैन रमेश जोशी ने कहा कि अमृतसर से लेकर जालंधर तक अस्सी किलोमीटर का रास्ता पुलिस के घेरे में रहा, क्योंकि वहा से सरकार के कुछ मंत्री कबडड्ी मैच में ठुमके लगाने वाले अभिनेता और अभिनेत्री को लेकर जालंधर जा रहे थे। पंजाब सरकार को अपने देश के ये शहीद याद नहीं आए। किसी राजनेता का स्वर्गवास हो जाए तो पंजाब की पूरी सारी सरकार शोक सभा करने और श्रद्धाजंलि देने में लग जाती है, पर देश के लिए शहादत देने वाले इन शहीदों के लिए किसी भी सरकार और सरकारी अधिकारी को फुर्सत नहीं। जोशी ने कहा कि अफसोस की बात तो यह है कि कुछ पलों के लिए नाचने-गाने वाले इन कलाकारों पर तो सरकार ने करोड़ों लुटा दिए। कबडड्ी मैच के नाम पर जनता के खून-पसीने की कमाई पानी में मिला दी, पर शहीदों के परिवारों को सहायता देने के नाम पर सरकारी कलम कुछ लाख रुपये पर ही रुक जाती है। कांग्रेस शहरी विकास सैल  पंजाब के चैयरमैन रमेश जोशी ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल से सवाल किया  कि जिस सरकार के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए तथा लोगों को साफ पानी देने के लिए साधन नहीं, वह कबबडी के नाम पर मौज मेले पर इतना पैसा क्यों लुटाती हैं। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि देश के शहीद सर्वोपरि हैं या ये फिल्मी कलाकार जिनके लिए स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पलक-पावड़े बिछाए रहते हैं।

No comments:

Post a Comment